भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर हमला हो गया। डिपो चौराहे पर पुलिसकर्मी से 3 बदमाशों ने सरेराह रोककर अड़ीबाजी की। रुपए नहीं देने पर तलवार मारकर घायल कर दिया।
Bhopal Crime News: भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर हमला हो गया।
डिपो चौराहे पर पुलिसकर्मी से 3 बदमाशों ने सरेराह रोककर अड़ीबाजी की। बकौल पुलिसकर्मी रुपए नहीं देने पर तलवार मारकर घायल कर दिया।
घटना कमला नगर थाना क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबाद (Bhopal Crime News) की है।
सीएम सुरक्षा में है ड्राइवर
घायल पुलिस कर्मी संजय मालवीय (31) ने बताया कि कोटरा सुल्तानाबाद स्थित शासकीय आवास में रहता हूं।
एमपी पुलिस में बतौर आरक्षक कार्यरत हूं। शनिवार तक सीएम सुरक्षा में काफिले के वाहन में बतौर चालक पदस्थ था।
शुक्रवार रात 10 बजे डिपो चौराहा से आइसक्रीम खरीदकर लौट रहा था, तभी घर के नजदीक 3 बदमाशों ने रोक लिया। वे बदसलूकी करने लगे और शराब के लिए रुपए मांगने (Bhopal Crime News) लगे।
तलवार से किया हमला
विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने तलवार निकाली, और हमला कर दिया।
पहला वार उल्टी तलवार से लगने के कारण घाव नहीं हुआ। दूसरे वार में पैर में गहरा कट लगा है।
मैं जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया और बाइक को छोड़कर घर की तरफ भाग आया।
पुलिसकर्मी ने बताया कि घटना स्थल से घर 100 मीटर दूर है। वहां से पत्नी और पड़ोसियों के साथ थाना कमला नगर पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताया। थाने में पुलिस ने सही तरीके से शिकायत नहीं (Bhopal Crime News) सुनी।
सीनियर अफसरों को लेकर पहुंचा तक थाने में एफआईआर हुई
घायल संजय के मुताबिक वह थाने पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी मैडम मौजूद थीं। उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया, उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
उनका कहना था कि आरोपियों को पकड़ लेंगे, तब बुला लेंगे। इसके बाद मुझे थाने से चलता कर दिया।
मैंने कॉलोनी में लौटने के बाद यह बात अपने सीनियर अधिकारियों को बताई। वह मेरे साथ सीएम सुरक्षा में तैनात रहे हैं।
मेरे अधिकारी मेरे साथ थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से बात की, तब एफआईआर दर्ज (Bhopal Crime News) की गई।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में धारा 144 का उल्लंघन: लक्ष्मीबाई कॉलोनी में चल रहा कोचिंग सेंटर सील, भीषण गर्मी के चलते प्रशासन का एक्शन
थाना प्रभारी बोलीं- तत्काल कार्रवाई कर मेडिकल कराया
थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि शिकायत सुनने के बाद तत्काल कार्रवाई की थी। पुलिस बल को घटना स्थल पर रवाना किया गया।
घायल का मेडिकल कराया गया। एफआईआर दर्ज (Bhopal Crime News) कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पर लगे तमाम आरोप निराधार हैं।