भोपाल। Bhopal Crime News भोपाल में एक बार फिर नशे में धुत युवक-युवतियों की धरपकड़ चालू हो गई है। mp hindi news देररात चुना भट्टी थाना क्षेत्र में बॉटम क्लब पर पुलिस ने कार्रवाई की है। bhopal news आपको बता दें देर रात तक अवैध रूप से क्लब चल रहा था। जिसे लेकर नाईट पुलिस अधिकारियों ने क्लब पर कार्रवाई की है। जिसमें करीब 100 युवक—युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा गया है।
देररात पुलिस ने की धरपकड़ —
आपको बता दें बागसेवनिया थाना प्रभारी और मिसरोद एसीपी ने देर रात छापा मार कार्रवाई कर धड पकड़ शुरू की। जिसमें करीब 100 युवक युवतियां मिले नशे की हालत में मिली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात तक बर्थ डे पार्टी चल रही थी। जहां इतनी बड़ी संख्या में युवक—युवतियां मिली हैं। इनमें से एक निहारिका नाम की लड़की की बागसेवनिया थाना प्रभारी से नोक—झोंक भी हुई हैं। आपको बता दें नशा मुक्त भारत बनाने को लेकर लगातार पुलिस भी एलर्ट हो गई है।