नई दिल्ली। मिर्ची बाबा का सफेद झूठ पकड़ा गया है। रेप के आरोप में झूठ बोलने वाले बाबा की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनका झूठ पकड़ा गया है। जिसके आधार पर अब बाबा के खिलाफ शुक्रवार को चार्टशीट पेश कर दी गई है। आपको बता दें दरअसल मिर्ची बाबा के मोबाइल की जांच में उनका झूठ पकड़ा गया है। जिसके बाद ये चार्ट शीट दाखिल की गई है।
21 गवाह रखेंगे पक्ष —
आपको बता दें रेप के आरोप में मिर्ची बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी गई है। क्योंकि मोबाइल से मिर्ची बाबा का झूठ पकड़ाया गया है। अब महिला थाना ने कोर्ट में पेश की 566 पेज की चार्जशीट पेश की है। आपको बता दें जहां चालान के 414 पेज में सिर्फ कॉल डिटेल दी गई है। आपको बता दें बीते तीन महीने 8 अगस्त 2022 को मिर्ची बाबा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसमें 21 लोगों को गवाह बनाया गया है। आपको बता दें कोर्ट कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना—अपना पक्ष रखा जाएगा। पुलिस ने केस में पीड़िता के पति के कथन को भी रखा है।