भोपाल। शहर के नवीन नगर में एक युवक की बाइक की डिग्गी से मोर का मांस बरामत किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक के साथ साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस द्वारा ये कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई है।
क्या है मामला —
मामला ऐशबाग स्टेडिमय के पास नवीन नगर का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार को वन विभाग के उड़नदस्ते ने एक युवक की बाइक की डिग्गी से लगभग साढ़े तीन किलो मोर का मांस बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारिस मोहम्मद नाम के व्यक्ति को वन विभाग की टीम द्वारा ऐशबाग स्टेडियम और नवीन नगर से पकड़ा है। वन विभाग द्वारा मोटर साइकिल की जांच करने पर बाइक में लगे साइड बैग में मोर का मांस बरामद हुआ है।
युवक को फंसाने की साजिश की आशंका —
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार एक नकाबपोश व्यक्ति युवक की मोटर साइकिल में एक प्लास्टिक का बैग रखते हुए दिखाई दिया। मामले में युवक को फंसाने के लिए साजिश की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी के शिकार और अवैध परिवहन का मामला दर्ज कर जांच की बात कही है।
क्या कहते हैं अधिकारी —
वन विभाग के उड़नदस्ते के प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई है। जिसमें उसने बताया है कि मोर का शिकार उसके द्वारा नहीं किया है। बल्कि उसे फंसाने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा उसके वाहन में जान बूझकर इसे रखा गया है। हालांकि बाद में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें नवीन नगर स्थित युवक के घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल में कुछ रखते हुए एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया है।