Bhopal Crime: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Bhopal Crime: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़Bhopal Crime: Immoral business was going on in the name of spa center, police busted

Bhopal Crime: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

भोपाल। राजधानी भोपाल के पाश इलाके अरेरा कालोनी में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में कार्रवाई करते हुए अनैतिक कारोबार का भंडाफोड किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें छह युवतियां भी शामिल है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरेरा कालोनी स्थित एक स्पा सेंटर पर अनैतिक कारोबार किया जा रहा है। वहीं सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा। सूचना की तस्दीक होने पर शनिवार शाम पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा। इस दौरान कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस ने मौके पर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें स्‍पा संचालक भी शामिल है।

नेपाल की युवती शामिल
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें छह युवतियां भी शामिल है जिसमें एक युवती नेपाल की रहने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ग्राहकों से अनैतिक कार्य के लिए पांच से सात हजार रुपये तक वसूलते थे। वहीं मौके पर पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री के साथ नगदी मिली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article