Bhopal Crime Branch Raid : हनुमानगंज में तेल कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने की छापेमार कार्रवाई

भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर Bhopal Crime Branch Raid द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हनुमानगंज क्षेत्र में कैटिगराइज मार्केट कबाडखाना स्थित तेल कंपनी के द्वारा खाद्य व्यंजनो में उपयोग किये जाने वाले तेल कंपनी के द्वारा मिलावटखोरी कर अवमानक तेल का उपयोग किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर खाद्य विभाग एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर कबाडखाना क्षेत्र स्थित मेसर्स पम्मोमल रेलुमल नामक तेल कंपनी पर विभिन्न खाद्य पदार्थो में नियमित रूप से उपयोग में आने वाले 03 प्रकार के पैकिंग तेल व 03 प्रकार के कंटेनर मे रखे खुले तेल के कुल 06 नमूनों की सैम्पलिंग ली गई।
जानकारी के अनुसार तेल कंपनी मेसर्स पम्मोमल रेलुमल के मालिक विजय वाधवानी पिता पम्मोमल वाधवानी उम्र 41 साल निवासी 146 न्यू सिंद्धी कॉलोनी बैरसिया रोड भोपाल है। उक्त कंपनी करीब 05 साल से संचालित है। जिसमें आर.के. रिफाइंड ऑइल, आर.के. रिफाइंड पाम ऑइल, फिट लाइफ रिफाइंड ऑइल व तीन प्रकार के कंटेनर में रखे खुले तेल के 06 सेम्पल खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूणेश पटेल, भोजराज धाकड, अर्चना प्रभाकर व साधना सक्सेना के द्वारा सेम्पलिंग ली गई। उक्त कंपनी में प्रतिदिन 05 टन खाद्य तेल पाम आईल की पैकिंग की जाती है। जिसकी कीमत 05 लाख रूपये के करीब होती है। माह में करीब 150 टन माल की पैकिंग की जाती है। जिसका मासिक टर्नओवर करीब 1.5 करोड रूपये होता है। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी के संबंध में लगातार कार्यवाही की जा जाकर खाद्य एवं औषधी प्रसाधन विभाग के अधिकारी अरूणेश पटेल व भोजराज सिंह धाकड द्वारा 15 सेम्पल लिये गये थे।
मावा, पनीर व बर्फी के सेम्पलों के परीक्षण राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये थे। जिसमें खाद्य विभाग द्वारा लिये गये सेम्पल अवमानक पाये जाने से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा थाना क्राइम ब्रांच में मिलावटखोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया ।