bhopal crime branch news:क्राइम ब्रांच की टीम ने धरा फर्जी जमानतदारों को,अदालत में करते थे फर्जी काम

खबिर द्वारा सूचना दी गयी की फरार आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ न्यायालय के गेट क्रं.-05 के बाहर खड़ा हुआ हैं जिसे तुरंत टीम तैयार कर न्यायालय पहुचकर फरार आरोपी संदीप कुशवाह व उसके अन्य साथियो को पकड़ा गया ।

bhopal crime branch news:क्राइम ब्रांच की टीम ने धरा फर्जी जमानतदारों को,अदालत में करते थे फर्जी काम

bhopal: भोपाल क्राईम ब्रांच टीम ने फर्जी बही बनाकर जमानत कराने वाले फरार आरोपियो को धर दबोचा है। भोपाल क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी फर्जी बही बनाकर जमानत करवाते थे । आरोपी सलमान शाह ,रंजीत नाम से फर्जी बही बना कर कोर्ट में जमानत लेता था। आरोपी संदीप कुशवाह,रामकिशन नाम से फर्जी बही बनाकर लेता कोर्ट में जमानत था। आरोपी राजेन्द्र सिंह मीणा उर्फ गुड्डा भी फर्जी दस्तावेजो पर जमानत लेता था । आरोपी लोकेश यादव साठ-गाठ कर फर्जी जमानतदार जमानत के लिये कोर्ट में खड़े करवाता था। गणेश मकवाना खाली/बनी हुई बही 800-1000/- रुपये में उपलब्ध कराता था ।bhopal crime branch news
और भी फर्जी जमानतदार क्राइम ब्रांच के निशाने पर है जिनकी जाच कर तालाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि फर्जी जमानतदारों पर 13 अप्रैल को थाना क्राईम ब्रांच में अपराध कर किया था। इसके बाद इस मामले में एक आरोपी को जांच के दौरान पकड़ा था। आरोपी सलमान शाह पिता नजीर शाह उम्र 27 साल निवासी गेहूँखेडा कोलार रोड नई मस्जिद के पीछे कोलार भोपाल को पकड़ा गया था जिसके पास से दो फर्जी बही (ऋण पुस्तिका) बरामद हुयी थी जिसे आरोपी फर्जी जमानतदार बनकर जमानत करवाता था ।
आरोपी सलमान के द्वारा फर्जी जमानतदारो के संबंध में पूछताछ करने पर उसके अन्य साथी संदीप कुशवाहा निवासी मंडीदीप स्थाई पता गुना का नाम बताया था जो रामकिशन के नाम से फर्जी जमानत के लिये न्यायालय में खड़ा होता था और फर्जी जमानत लेता था । मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की फरार आरोपी संदीप कुशवाह अपने अन्य साथियो के साथ न्यायालय के गेट क्रं.-05 के बाहर खड़ा हुआ हैं जिसे तुरंत टीम तैयार कर न्यायालय पहुचकर फरार आरोपी संदीप कुशवाह व उसके अन्य साथियो को पकड़ा गया ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article