भोपाल। क्राइम ब्रान्च भोपाल द्वारा ने नकबजन पारदी गिरोह का गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रान्च भोपाल ने बताया हमें सूचना मिली थी कि एक लड़का जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी, जिसकी हल्की दाढ़ी बड़ी हुई है। पेंट शर्ट पहने हुए है। उसके पास सिल्वर रंग की चार पहिया गाड़ी में बैठा है। उसके पास सोने-चांदी के जेवरात है, जो नई जेल के पास, आइटी पार्क के अंदर खड़ा है, जो सोने-चांदी के जेवरात बेंचने की फिराक में किसी का इंतजार कर रहा है।
क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताये स्थान आइटी पार्क न्यू जेल रोड़ भोपाल के पास पहूंची। जहां पर एक लड़का मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का कार में बैठा दिखा, जो किसी का इंतजार कर रहा था, जिसे गवाहों के समक्ष हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे उसका नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम सचिन पारदी पिता खई सिंह पारदी उम्र- 27 साल निवासी ग्राम जमुनिया खुर्द तालाब मोहल्ला थाना दोराहा जिला सिहोर बताया।
पूछताछ में आरोपी सचिन पारदी द्वारा अपने पारदी साथीगण गुप्ती पारदी निवासी थाना गुनगा, भोपाल, हाल निवासी- महानीम चौराहा, शमशाबाद, विदिशा भोपाल एवं पांची पारदी निवासी ग्राम जमुनिया खुर्द तालाब मोहल्ला थाना दोराहा जिला सिहोर के साथ मिलकर भोपाल जिले के थाना निषातपुरा में 02, हबीबगंज में 02, छोलामंदिर में 02, रातीबड में 02, कोलार में 01, अषोका गार्डन में 01, अयोध्यानगर में 01 कुल 11 स्थानो पर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से चोरी गये सोना चांदी के जेवरात जप्त किये गये।
आरोपी सचिन पारदी द्वारा सोने चांदी के जेवरात दीपक सोनी पिता लखनलाल सोनी उम्र 32 साल निवासी काछी मोहल्ला आष्टा जिला सीहोर को देना बताने पर दीपक सेनी के कब्जे से चोरी के जेवरात जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। चोरी में शामिल गिरफ्तार आरोपी के पारदी साथी गुप्ती पारदी व पांची पारदी की तलाश जारी है।