हाइलाइट्स
-
तीन पेट लवर को भोपाल कोर्ट ने सुनाई सजा।
-
हिंसक कुत्ते पकड़ने में बाधा डालने पर लगाया जुर्माना।
-
3-3 हजार का लगाया जुर्माना।
Court Decision on Stray Dogs: भोपाल। भोपाल में कुत्तों के आतंक को लेकर पहली बार पेट लवर्स पर लीगल एक्शन हुआ है। ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अंकिता श्रीवास्तव ने इस मामले की सुनवाई करते हुए तीन आरोपियों पर 3-3 हजार का जुर्माना और अदालत उठने तक की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने इसे दंडनीय अपराध मानते हुए आरोपी बिंदु घाटपांडेय, श्वेता मिश्रा और अंकित मिश्रा को सजा सुनाई है। इन सभी पेट लवर्स पर सरकारी काम मे बाधा डालने, गाली-गलौज करने समेत अन्य आरोप थे। अदालत में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया है। आपको बता दें, कि बिंदु पाण्डेय जो कि लॉर्ड कैंपस की निवासी है, तो वहीं श्वेता मिश्रा और अंकित मिश्रा लक्ष्मी परिसर के रहने वाले हैं।
Court Decision on Stray Dogs: तीन पेट लवर को भोपाल कोर्ट ने सुनाई सजा, हिंसक कुत्ते पकड़ने में बाधा डालने पर 3-3 हजार का जुर्माना भी लगाया#Dogs #DogsLover #PetLovers #straydogs #BhopalNews #MPNews @CollectorBhopal @CMMadhyaPradesh @Manekagandhibjp
पूरी खबर पढ़ें :… pic.twitter.com/X31uILDrJf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 29, 2024
निगम अमले से की थी अभद्रता
पूरा मामला भोपाल (Court Decision on Stray Dogs) के शाहपुरा के लक्ष्मी परिसर का था, यहां 27 दिसबंर को तीन लोगों को हिसंक कुत्तों ने काटा था। इसके बाद रहवासियों ने कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम अमले को बुलाया था। अमला जब शाहपुरा में आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंचा तो तीन कुत्ता मालिक इस कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए।
दरअसल यहां पालतू कुत्तों को भी लोगों ने खुले में छोड़ रखा था। आरोपी श्वेता मिश्रा, अंकित मिश्रा और बिंदुघाट पांडेय ने ना सिर्फ इस कार्रवाई का विरोध किया बल्कि नगर निगम की टीम से अभद्रता करते हुए मारपीट भी की थी।
इसके बाद पुलिस ने निगम अमले की शिकायत पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसी केस की सुनवाई करते हुए भोपाल जिला अदालत ने ये फैसला सुनाया है। आपको बता दें कि इस तरह के मामलों में पहली बार किसी कोर्ट ने सजा सुनाई है।
संबंधित खबर:Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज बिहार में प्रवेश की, राज्य में करीब 2 साल बाद आए कांग्रेस नेता
10 पेट लवर्स पर केस दर्ज
आपको बता दें कि हाल ही में भोपाल महापौर मालती राय ने नगर निगम को ये हिंसक कुत्तों के आतंक को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। भोपाल मेयर ने निगम अमले से कहा था कि यदि अब इस अभियान में पेट लवर्स बाधा बनते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराएं।
इसके बाद अब तक 10 पेट लवर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि हाल ही में 11 जनवरी को राजीव नगर में 3 साल के बच्चे को कुत्तों ने काट लिया था। विरोध करने पर पेट लवर्स ने पिता की ही पिटाई लगा दी थी।
भोपाल में बढ़ा हिंसक कुत्तों का आतंक
पिछले 1 महीने से भोपाल में हिंसक कुत्तों का आतंक चरम पर है। हर रोज 50 से ज्यादा कुत्तों के काटने का मामला सामने आ रहा है। पिछले 15 दिनों में तो आवारा कुत्तों के काटने से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
कलेक्टर ने दिए थे एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
हाल ही में भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एमपी नगर में एक कुत्ते के 21 लोगों को काटने के मामले में सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने पुलिस को निगम अमले की कार्रवाई में बाधा बन रहे पेट लवर्स (Court Decision on Stray Dogs) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर ने कहा था कि इसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाए, ताकी भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। साथ ही कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ये भी कहा था कि प्रशासन शेल्टर होम में सुविधाएं बढ़ाने और एनिमल बर्थ कंट्रोल बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ कर आइसोलेट करने और उनको अपनी निगरानी में रखने की मुहिम चला रहा है। इसके साथ ही कुत्तों को लेकर नगर निगम और पशुपालन विभाग ने गाइडलाइन भी जारी की थी। इसमें किसी भी क्षेत्र मे डॉग बाइट अथवा श्वानो के आतंक की सूचना नगर निगम के कॉल सेंटर 155304 में देने को कहा गया था।