Advertisment

भोपाल नगर निगम की छतें मिलेंगी किराए पर: बहुमत से प्रस्ताव पास; सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जाएंगे इतने लाख रुपए

Bhopal Corporation Meeting: नगर निगम परिषद की बैठक में आवारा कुत्तों को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। सड़कों की मेंटनेंस के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपए

author-image
aman sharma
Bhopal Corporation Meeting

Bhopal Corporation Meeting Today where did Rs 1 crore for street dogs 1 lakh given for roads maintenance Hindi News

Bhopal Corporation Meeting Today: भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में आवारा कुत्तों (Bhopal Corporation Meeting) को लेकर जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस पार्षद ने नसीम गफूर ने सवाल पूछा कि पिछले बजट में आवारा कुत्तों को लेकर एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, यह सारा पैसा कहा खर्च हुआ? इसपर एमआईसी के सदस्य आरके सिंह बघेल ने बताया कि नगर निगम कुत्तों के बाडे का निर्माण नहीं करता है। इसका पिंजरा बनता है, जो बनाए गए हैं। इसपर गफूर ने कहा कि इतना सारा पैसा खर्च करने के बावजूद भी आवारा कुत्ते क्यों हैं?

Advertisment

इसके बाद दूसरा प्रश्न नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने सीवेज प्रकोष्ठ में गड़बड़ी और जांच से जुड़ा सवाल पूछा। एमआईसी सदस्य रविंद्र यति ने इसका सवाल का जवाब दिया। जबकि जकी ने 'एक पौधा मां के नाम अभियान' में अब तक कितना पैसा खर्च किया गया है इसका हिसाब मांगा है। इसपर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पप्पू विलास ने कहा कि कांग्रेस को अब अच्छे कामों में भी आपत्ति है? वहीं, भोपाल में नगर निगम के भवनों की छतें किराए पर देने वाला प्रस्ताव पास कर दिया गया है।

भोपाल नगर निगम की छतें मिलेंगी किराए पर

वहीं, अब भोपाल नगर निगम के भवनों की छतें किराए पर मिल सकेंगी। बुधवार को आयोजित हुई बैठक में कांग्रेस पार्षदों के विरोध के बाद भी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। हालांकि, अब अगली बैठक में इसकी पूरी नियमावली पटल के सामने रखी जाएगी। नगर निगम के भवनों की छत किराए पर देनें के पीछे यह तर्क दिया गया कि इससे निगम की आय बढ़ेगी। वहीं, मल्टी लेवल पार्किंग के मुद्दे पर भी जमकर हंगामा हुआ है।

खराब सड़कों पर अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

कांग्रेस पार्षद अशोक वाणी ने सवाल किया कि भोपाल में निगम के अंतर्गत चार हजार किलोमीटर की सड़कें आती हैं। मगर बारिश के कारण कई सड़कें उखड़ गई हैं। सड़कों के गड्ढों को लेकर महापौर मालती राय ने कहा कि सड़कों के गड्ढें के मेंटनेंस के लिए जोन स्तर पर एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे, जिससे कोटेशन के आधार पर सिविल वर्क करवाया जाएगा।

Advertisment

वहीं, इस मामले पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि इस बार हुई बारिश से कई सबक मिले हैं। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है तो कई सड़कें इस बारिश में खराब हुई हैं। निगम कमिश्नर अभी से देखें कि इस बार कहां पर पानी भरा है? क्या दिक्कतें हुई हैं? ऐसे स्थानों को चिह्नित करके व्यवस्था की जाएं, ताकि अगली बार से यह दिक्कत दोबारा न हो पाए।

सड़क मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष

वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सड़क और सीवेज के अहम मुद्दे पर शहर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में शहर की सड़कों की हालात काफी खराब है, इन सड़कों पर चलने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शहर में दूसरी सीवेज की भी काफी गंभीर समस्या है। बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी। बीते बात साल में निगम सीवेज पर करोड़ो रुपए खर्च कर चुका है, लेकिन उनके बाद ही बारिश में जलभराव देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- MP News: छिंदवाड़ा में 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, पारिवारिक विवाद के चलते उठाया ये बड़ा कदम; पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Utsav: आज से दिल्ली में दिखेगा मिनी मध्यप्रदेश, CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ; खाने में मिलेंगे ये स्वादिष्ट व्यंजन

hindi news street dogs Bhopal Corporation Meeting meeting today 2 proposals passed Bhopal Corporation 1 lakh given for roads maintenance 1 crore for street dogs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें