भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू Bhopal Corona Curfew Update को बढ़ाया गया है। इस बार एमपी के दो शहरों मेें 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। इस बार कोरोना कर्फ्यू पर ज़्यादा सख्ती से पालन कराया जाएगा।
राजधानी में एक सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से अब 26 अप्रैल Bhopal Corona Curfew Update तक राजधानी में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का संकेत कलेक्टर ने दिए है। इस बार कोरोना कर्फ्यू का ज़्यादा सख्ती से पालन कराया जाएगा। अब 26 अप्रैल की सुबह तक बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। केवल कोविड से जुड़े लोगों के लिए ही आवागमन में विशेष रियायतें मिलेंगी। केवल शहर से बाहर आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी। आज रात इसकी विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी।
सात दिनों के लिए लगाया गया था
इस बार सड़कों पर मूवमेंट नहीं दिखेगा। आप को बता दें कि आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में समीक्षा के दौरान ये बात सामने आई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू सात दिनों के लिए लगाया गया था। ये कर्फ्यू 13 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक रहेगा। 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।
मंत्री तुलसी सिलावट ली बैठक
उधर इंदौर में शुक्रवार देर रात को मंत्री तुलसी सिलावट बैठक ली है। इंदौर के रेसीडेंसी कोठी पर शुक्रवार को बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कोरोना के हालात का जायजा लिया है। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि हालात को देखते हुए शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम इस पर फैसला लेगी। हालांकि मंत्री सिलावट ने इसके संकेत दिए हैं इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 1-2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। सिलावट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संक्रमण की दर को ध्यान में रखते हुए हमें जनता कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर विचार करना होगा।