भोपाल पुलिस में पहली बार ACP को ऐसी सजा: ड्यूटी से गायब मिली ACP अनीता शर्मा, DCP रियाज इकबाल ने लिया ये एक्शन

ACP Anita Prabha Sharma: कमिश्नरेट में पहली बार एक एसीपी को ड्यूटी से नदारद रहने की वजह से सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

भोपाल पुलिस में पहली बार ACP को ऐसी सजा: ड्यूटी से गायब मिली ACP अनीता शर्मा, DCP रियाज इकबाल ने लिया ये एक्शन

एसीपी अनीता प्रभा शर्मा।

(रिपोर्ट- सनी मालवीय)

ACP Anita Prabha Sharma: कमिश्नरेट में पहली बार एक एसीपी को ड्यूटी से नदारद रहने की वजह से सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा। कोतवाली एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को महाशिवरात्रि पर्व के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने के बाद दो थानों का प्रभार वापस ले लिया गया। यह कार्रवाई डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा की गई।

महाशिवरात्रि पर ड्यूटी से गैरहाजिर

महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसके दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इस दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाया गया।

यह मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसीपी शर्मा से कोतवाली और तलैया थानों का प्रभार वापस ले लिया।

थानों का प्रभार अन्य अधिकारियों को सौंपा

कोतवाली थाने का प्रभार अब एसीपी निहित उपाध्याय को सौंपा गया है, जबकि तलैया थाने की जिम्मेदारी हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल को दी गई है। एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास अब केवल श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी ही रह गई है।

कमिश्नरेट की सख्त कार्रवाई

यह पहली बार है जब कमिश्नरेट ने किसी एसीपी के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की है। ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने को लेकर अधिकारियों की ओर से शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें-

भोपाल से जबलपुर और इंदौर से पुणे जाना होगा आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट्स, जानिए शेड्यूल व किराया

1 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र, शिक्षकों की छुट्टियां होगी कम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article