भोपाल के CM राइज स्कूल में टीचर ने की छेड़छाड़: स्टूडेंट्स के परिजन गुस्से में, हंगामा, आरोपी शिक्षक पुलिस हिरासत में

Bhopal CM Rise School: भोपाल के CM राइज स्कूल में टीचर ने की छेड़छाड़, स्टूडेंट्स के परिजन गुस्से में, हंगामा, प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को जहांगीराबाद पुलिस के हवाले किया

Bhopal CM Rise School

Bhopal CM Rise School: भोपाल के बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में स्टूडेंट्स के परिजन ने गुरुवार सुबह हंगामा कर दिया। पेरेंट्स ने एक टीचर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी टीचर पर हमले की कोशिश

publive-image

बताते हैं टीचर के स्कूल से निकालते समय भीड़ ने हमला करने की कोशिश भी की। बच्चों के पैरेंट्स ने चप्पल से उसे पीटने का प्रयास किया। इस मामले में परिजन शिकायत दर्ज कराने जहांगीराबाद थाना पहुंचे हैं। मामले में अब तक तीन पीड़ित बच्चों के परिजन सामने आए हैं। इन्होंने टीचर पर बच्चों के शोषण का आरोप लगाया है। उनका दावा कि कई अन्य बच्चों के साथ भी आरोपी टीचर गंदी हरकत कर चुका

शिक्षक की हरकत से छात्र के मुंह में हुए छाले

जानकारी के मुताबिक टीचर आशुतोष पांडेय गुरुवार को स्कूल में ही थे। छठवीं का छात्र रोता हुआ घर पहुंचा, उसने परिजन को टीचर के अश्लील हरकत करने की बात बताई। छात्र ने दावा किया शिक्षक की करतूत के कारण उसके मुंह में छाले हो गए हैं। गुस्साए परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे।

पैरेंट ने कहा- बेटी से करता है अनर्गल हरकतें

एक स्टूडेंट की मां ने बताया कि उनकी बेटी इसी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी शिक्षक आए दिन बेटी को हाथ के बल दीवार के सहारे खड़ा होने को बोलता है। इससे बच्ची के कपड़े नीचे हो जाते हैं। वो आए दिन बच्ची से अनर्गल बातें और शरारतें करता है।

टीचर पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

मामले के तूल पकड़ने के बाद पैरेंट्स को स्कूल के अंदर जाने से रोक दिया गया। इसकी जानकारी बाकी पैरेंट्स को लगी तो वह भी स्कूल पहुंच गए। इस दौरान टीचर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने पुलिस को बुलाकर शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद परिजन जहांगीराबाद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की मांग करते रहे। पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि उन्हें थाने के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: निलंबित घूसखोर पटवारी पर MP में घमासान: Bhopal में पटवारियों की हड़ताल, किसान संघ ने कर दी ये मांग

टीचर 20 साल से एक ही स्कूल में पदस्थ

आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय पिछले 20 साल से इसी स्कूल में पदस्थ है। पहले इस स्कूल को रशीदिया स्कूल के नाम से जाना जाता था। अब इसे सीएम राइज स्कूल कहा जाने लगा है। अगले साल आरोपी का रिटायरमेंट है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिल गई है। जांच की जा रही है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  MP के किसानों को CM Mohan ने दी बड़ी खुशखबरी, 40 लाख अन्नदाताओं को ये तोहफा देगी सरकार!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article