Bhopal Sex Scandal: क्लब 90 पर चला बुलडोजर, अवैध हिस्सा गिराया, इसी रेस्टोरेंट में लड़कियों का रेप करते थे आरोपी

Bhopal club 90 bulldozer action: भोपाल के लव जिहाद रेप केस में क्लब 90 रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाया गया है। अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है। आरोपी इसी रेस्टोरेंट के प्राइवेट कैबिन में लड़कियों से रेप करते थे।

Bhopal club 90 bulldozer action sex scandal case update

हाइलाइट्स

  • भोपाल सेक्स स्कैंडल
  • क्लब 90 पर चला बुलडोजर
  • रेस्टोरेंट का अवैध हिस्सा गिराया

Bhopal club 90 bulldozer action: मध्यप्रदेश के भोपाल सेक्स स्कैंडल में नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच क्लब 90 रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाया गया है। रेस्टोरेंट के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है। इसी रेस्टोरेंट में आरोपी फरहान खान और उसके दोस्त लड़कियों को मिलने बुलाते थे और प्राइवेट कैबिन में रेप करते थे। प्रशासन ने क्लब 90 को सील कर दिया है।

[caption id="attachment_809928" align="alignnone" width="362"]Bhopal club 90 bulldozer action क्लब 90 पर बुलडोजर एक्शन[/caption]

[caption id="attachment_809929" align="alignnone" width="363"]club 90 restaurant seal क्लब 90 रेस्टोरेंट सील[/caption]

रेस्टोरेंट की लीज रद्द

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम ने क्लब 90 रेस्टोरेंट की लीज रद्द करके उसे अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी फरहान खान और उसके साथी कॉलेज की छात्राओं को इसी रेस्टोरेंट में ले जाने के बाद उनके साथ गलत काम करते थे।

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम की जांच जारी

सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की समिति पीड़िताओं के कॉलेज के बाद क्लब 90 रेस्टोरेंट भी पहुंची थी। शाम को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने 3 पीड़िताओं के बयान लिए। पीड़िताओं को रेडिसन होटल बुलाया गया था। रविवार को भी एक पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:MP में ‘सहकार कैब’ देगी OLA-Uber को टक्कर, पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में चलेगी कैब

कॉलेज में NCW की लंबी पूछताछ

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने कॉलेज में जाकर मैनेजमेंट, अधिकारी और पीड़ित छात्राओं को पढ़ाने वाले स्टाफ से काफी लंबी बातचीत की। NCW की टीम ने कॉलेज कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों की भी बारीकी से जांच की। ये भी पूछा गया कि क्या छात्राओं ने पहले आरोपियों के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की थी या नहीं।

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने का सवाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद दे दिया जवाब, जानें क्या कही बड़ी बात

kya mp me ladli behna yojana band hogi: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहता है कि लाड़ली बहना योजना बंद होने वाली है। MP की लाड़ली बहना योजना बंद होगी या नहीं इसका जवाब खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दे दिया है। सीएम मोहन यादव मंडला में आदिवासी उत्सव में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी बात कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article