भोपाल। कोरोना महामारी के बाद आम आदमी की मंहगाई ने भी कमर तोड़ दी है। दैनिक जीवन के काम में आने वाली वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में अब राजधानी में चलने वाली सिटी (बीसीसीएल) बसों का किराया बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। ऐसे में राजधानी में सिटी बसों से सफर करने वाले लोगों को किराए का अतिरिक्त बोझ भी झेलना पड़ सकता है। दरअसल भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल BCCL) ने 20% किराया बढ़ाने का प्रस्ताव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भेजा है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो बसों का किराया 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।
पेट्रोल की कीमतें में इजाफा
इसके पीछे भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है। दरअसल पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमतों में 17 रुपए का इजाफा हुआ है। तेल की आसमान छूती कीमतों के कारण बीसीसीएल (Bhopal City Bus) को काफी नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए अब बीसीसीएल ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो राजधानी में सिटी बसों का किराया 20 प्रतिशत तक मंहगा हो सकता है। हालांकि अभी इस पर मंजूरी मिलना बाकी है।