BHOPAL CHORI GANG:पकड़ा गया नाबालिग एक्टिवा चोर गिरोह ,करते थे लाखों की चोरी

पुलिस ने बताया कि संत जी की कुटिया चौराहा पर वाहन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान दो लडके एक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे जिन्हे रोका गया जो भागने का प्रयास किये,

BHOPAL CHORI GANG:पकड़ा गया नाबालिग एक्टिवा चोर गिरोह ,करते थे लाखों की चोरी

BHOPAL:राजधानी के बैरागढ पुलिस ने एक नाबालिग एक्टिवा चोर गिरोह का पुलिस चेकिंंग के दौरान पर्दाफाश किया है। नाबालिग एक्टिवा चोर गिरोह का चेकिंग के दौरान पकड़ाया। बैरागढ पुलिस ने बताया कि गिरोह से 07 एक्टिवा सहित 4 लाख,45 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया है गिरोह के सरगना के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक एक्टिवा चोरी के प्रकरण दर्ज है।BHOPAL CHORI GANG

पुलिस ने दी पूरी जानकारी

बैरागढ पुलिस ने बताया कि संत जी की कुटिया चौराहा पर वाहन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान दो लडके एक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे जिन्हे रोका गया जो भागने का प्रयास किये, जिन्हें टीम द्वारा रोका गया एक्टिवा के संबध मे प्रपत्र पूछा गया तो कोई वाहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।इसके बाद इन लोगों से पूछताछ की गई जो अपने एक अन्य साथी के साथ संयुक्त रूप से तीनों बाल अपचारी द्वारा बैरागढ व कोहेफिजा क्षेत्र से विभिन्न स्थानो से सफेद रंग की एक्टिवा समय-समय पर चोरी करना स्वीकार किये। पुलिस ने चोरी गई एक्टिवा को जप्त किया।BHOPAL CHORI GANG

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article