भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस रिसाव मामले में अब राहत भरी खबर सामने आई है। इस मामले में कलेक्टर ने क्लीनचिट देते हुए कहा है कि मामले में किसी भी व्यक्ति से कोई गलती नहीं हुई है। क्लोरीन गैस रिसाव मामले में इक्विपमेंट फेलियर की वजह सामने आई है। वहीं कलेक्टर के मुताबिक गैस लीकेज से वॉटर सप्लाई भी प्रभावित नहीं हुई है। बताया गया है कि सफाई करने के बाद फिर से वाटर सप्लाई का काम शुरू किया जाएगा। वहीं हॉस्पिटल में भर्ती सभी पीड़ित भी अब खतरे से बाहर हैं।
लोगों को आज डिस्चार्ज किया जाएगा
जानकारी के मुताबिक नाले के पानी में क्लोरीन घुल गई थी, जिसके चलते यहां के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब हालात सामन्य हैं। अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की स्थिति सामान्य होने के चलते आज उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। बता दें कि बुधवार देर शाम राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस रिसाव होने के कारण ईदगाह हिल्स, कोहेफिजा क्षेत्र, शाहजहानाबाद क्षेत्र में वाटर सप्लाई अनिश्चितकाल के लिए बाधित किए जाने की खबरें सामने आई थीं। वहीं वॉटर सप्लाई टैंक से क्लोरीन गैस फैलने के चलते आनन-फनन में पूरी बस्ती खाली हो गई थी।
अब स्थिति नियंत्रण में है
वहीं इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वाटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन भी उपयोग होती है। क्लोरीन टैंक में 900 लीटर की कैपेसिटी थी। गैस से प्रभावित हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब स्थिति नियंत्रण में है, घटना की पुनरावृत्ति न हो। मंत्री विस्वास सारंग ने कहा कि कमिश्नर जांच करेंगे। पूरे मामले में स्थिति बेहतर है। जो लोग भर्ती हुए थे उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जरूर पढ़ें- Bhupesh Baghel : सीएम के इस आश्वासन से 4 साल की अदिति को मिलेगी नई जिंदगी