भोपाल। Bhopal Cat’s Show आपने कैट वॉक का नाम तो काफी सुना होगा। mp news लेकिन अब आप कैटवाक देखने के लिए भी तैयार हो जाएं। इतना नहीं यहां आप चाहें तो बिल्ल्यिों को गोद भी ले पाएंगे। इसके लिए आपको बकायता टिप्स भी दी जाएगी। जी हां फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया, मार्स पेटकेयर इंडिया के साथ मिलकर भोपाल में चैंपियनशिप कैट शो और एडॉप्शन ड्राइव का आयोजन कर रहे हैं। 18 दिसंबर से इस शो की शुरू हो रही है।
बिल्लियों की ये नस्लें होंगी शामिल —
आपको बता दें दो दिन बाद यानि 18 दिसंबर शुरू होने वाले इस कैट शो में 200 से अधिक बिल्ल्यिां शामिल होंगी। शो फोर सीजन्स लॉन में होगा। इस कैट शो पर्शियन, मेन कून, बंगाल और हमारी अपनी इंडीमाऊ जैसी नस्लें शामिल होंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिल्लियों के शौकीनों और इनके पालकों के बीच उत्साह लाना है।
गोद ले सकते हैं कैट्स —
इस आयोजन का उद्देश्य बिल्लियों को एक घर दिलाना भी है। इसमें गोद लेने वालों को टिप्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा देखभाल करने के तरीके पर जाने माने अंतरराष्ट्रीय जजेस से मिल सकते हैं। इस कार्यक्रम में इंडीमाउ गोद लेने का अभियान भी शामिल होगा। इसका उद्देश्य भारतीय नस्लों की बिल्लियों को एक घर उपलब्ध कराना भी है। अपनी तरह का यह एक अनूठा कार्यक्रम है जो की भोपाल में दूसरी बार हो रहा है, जिसमें शहरवासी भाग ले सकते हैं व शो देखने आ सकते हैं।