Bhopal Car Accident: भोपाल में दानिश चौराहे पर बोलेरो ने कई लोगों को रौंदा, गंभीर चोट आईं, गाड़ी सरकारी विभाग में अटैच

Bhopal Car Accident: भोपाल में दानिश चौराहे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया। लोगों को गंभीर चोट आई हैं।

Rewa Car Accident: रीवा में रोड पार कर रहे 6 लोगों को कार ने रौंदा, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

हाइलाइट्स

  • भोपाल में हादसा
  • कार ने कई लोगों को रौंदा
  • दानिश चौराहे पर एक्सीडेंट

Bhopal Car Accident: भोपाल में दानिश चौराहे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया। लोगों को गंभीर चोट आई हैं। नर्मदापुरम रोड पर हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1987563881070489911

बोलेरो ड्राइवर ने की भागने की कोशिश

हादसे के बाद बोलेरो के ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को नर्मदापुरम रोड पर ही पकड़ लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में भीषण आग: रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी की दुकान में आग, नेशनल शॉ मिल से उठीं लपटें और धुएं के गुबार

बोलेरो डैमेज

बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा डैमेज हो गया।

[caption id="attachment_928678" align="alignnone" width="934"]car accident हादसे के बाद डैमेज बोलेरो[/caption]

शराब के नशे में था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल भालेराव बाड़ी बरेली, रायसेन का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और अपने दोस्त की कार लेकर भोपाल आया था। ये कार एक सरकारी विभाग में अटैच कमर्शियल वाहन है।

कार की सर्विसिंग के लिए भोपाल आया था आरोपी

आरोपी निखिल ने पूछताछ में बताया कि वो कार की सर्विसिंग के लिए बाड़ी बरेली से भोपाल आया था। रविवार रात करीब 11 बजे वो नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार में कार चला रहा था। तभी दानिश नगर चौराहे पर सिग्नल पर खड़े वाहनों को अचानक टक्कर मार दी।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में भीषण आग: रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी की दुकान में आग, नेशनल शॉ मिल से उठीं लपटें और धुएं के गुबार

पुलिस ने जब्त की कार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन 3 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने कार जब्त की है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से नशे में वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है।

रीवा में रोड पार कर रहे 6 लोगों को कार ने रौंदा, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Rewa Car Accident: रीवा में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को टक्कर मार दी। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्कॉर्पियो ने लोगों को टक्कर तब मारी जब वे सड़क पार कर रहे थे। वहीं एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article