भोपाल। राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाके के साथ कार में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक को मामूली चोटें आईं हैं।
सड़क पर खड़े ट्रक में भरे थे सिलेंडर
हादसे के दौरान सड़क पर खड़े ट्रक में सिलेंडर भरे हुए थे। अगर आग ज्यादा लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसों के लिए ट्रक चालकों की लापरवाही भी जिम्मेदार है।
जेल रोड, पलासी मोड़ से रुस्सली जोड़ करोंद हादसों का पॉइंट बन गया है। रात में यहां गैस सिलेंडर से भरे और खाली ट्रक बीच सड़क पर खड़े रहते हैं। जिसमें पूर्व में कई लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल मामले की थाने में कोई शिकायत नहीं हुई है।