Bhopal Building Collapse: भोपाल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन इमारत के ध्वस्त होने से एक मजदूर मलबे में फंस गया। हालांकि मजदूर को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस हादसे में उसकी जान बाल-बाल बची है। यह हादसा राजधानी के एमपी नगर जोन 2 में हुआ है।
पिलर टूटने से पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिरी
बताया जा रहा है कि राजधानी के एमपी नगर जोन 2 में निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिर गई। हादसा प्लॉट नंबर 85 पर हुआ, जहां बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग का पिलर टूटने से पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई, जिसमें काम कर रहा मजदूर मलबे में दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया और मजदूर को मुश्किलों के बाद सुरक्षित निकाला।
देखें तस्वीरें-