हाइलाइट्स
-
वेव्स सिटी कॉलोनी में अवैध निर्माण
-
बिल्डर ने कुछ प्लॉट पर किया कब्जा
-
प्लॉटधारकों ने बिल्डर के खिलाफ कराई FIR
Bhopal Builder Illegal Construction: भोपाल के नीलबड़ में वेव्स सिटी कॉलोनी के बिल्डर एलएन मालवीय पर कुछ प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप है। प्लॉटधारकों ने परवलिया सड़क पुलिस थाने में बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। निजी प्लॉट पर बिल्डर अस्थायी शेड का निर्माण कर रहा है।
बिल्डर के खिलाफ कराई FIR
प्लॉटधारकों ने बिल्डर एलएन मालवीय के खिलाफ परवलिया सड़क पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एलएन मालवीय द्वारा प्लॉट स्वामी संजय कुमार माल्टीया के प्लॉट नंबर 25 पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। बिल्डर के कर्मचारियों द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
परवलिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि प्लॉट पर अवैध निर्माण 25 जून से किया जा रहा है।
बिल्डर के कर्मचारी प्लॉटधारकों के साथ करते हैं बुरा बर्ताव
बिल्डर एलएन मालवीय के अवैध निर्माण का जब दूसरे प्लॉटधारकों ने विरोध किया तो उनके कर्मचारियों ने प्लॉटधारकों के साथ बुरा व्यवहार किया। लोगों का कहना है कि बिल्डर के कर्मचारी उन्हें उनके ही प्लॉट पर आने नहीं देते हैं।
बिल्डर के मैनेजर ने बताया, प्लॉटधारक के चेक बाउंस
बिल्डर एलएन मालवीय के मैनेजर ने दस्तावेज पेश किए जिसमें बताया गया कि प्लॉट नंबर 24 के खरीदार हृदेश नारायण के दिए गए भारतीय स्टेट बैंक के 50-50 हजार रुपये के 2 चेक बाउंस हुए। उनके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं था। रजिस्ट्री निरस्त कराने का मामला कोर्ट में लंबित है।
2012 में खरीदे थे प्लॉट, अब तक विकास कार्य पूरा नहीं
प्लॉटधारक विपिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 2012 में वेब सिटी कॉलोनी में कुछ प्लॉट खरीदे थे। जिस पर बिल्डर एलएन मालवीय ने विकास कार्य पूरे करके हमें नहीं सौंपे हैं। कुछ निजी और कुछ मध्यप्रदेश शासन के अधीन बंधक प्लॉट पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से निर्माण कार्य कर लिया है।
रेरा और भोपाल कलेक्टर से भी कर चुके शिकायत
प्लॉटधारक तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने वेब सिटी कॉलोनी में 2010-11 में एक प्लॉट खरीदा था। 3 सालों में उसका विकास कार्य पूरा होना था, लेकिन आज तक विकास कार्य पूरा नहीं हुआ है। हम सभी लोगों के प्लॉट अधर में लटके हैं। वहां के बिल्डर ने कुछ लोगों के प्लॉट पर अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया है। कुछ शासक के बंधक प्लॉट पर भी उन्होंने कब्जा करके निर्माण कर लिया है। हम इसकी शिकायत बहुत पहले कर चुके हैं। रेरा, भोपाल कलेक्टर के पास शिकायत कर चुके हैं। काम बहुत धीमी गति से हो रहा है। हमारे एक साथ संजय मल्टीया के प्लॉट पर अवैध निर्माण हुआ था। इसे लेकर परवलिया थाना पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज की है।
ये खबर भी पढ़ें: खरगोन में कुत्ता गुम हुआ तो रिजर्व इंस्पेक्टर ने कॉन्स्टेबल की बेल्ट से की पिटाई, RI सस्पेंड
कॉलोनी में नहीं हुए विकास कार्य
वेव्स सिटी कॉलोनी में एक तरफ अवैध निर्माण हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कॉलोनी में विकास कार्य पूरे नहीं हुए हैं। लाइट, पानी, नाली (सीवेज लाइन) और रोड जैसी अन्य सुविधाएं नहीं हैं।
MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर 28 अगस्त को होगी सर्वदलीय बैठक, सीएम मोहन यादव का ऐलान
MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। उज्जैन में सीएम मोहन सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…