दोस्त ने उधार नहीं लौटाया तो किया सुसाइड: लिखा- मैंने मदद की, तुम क्यों नहीं लौटा रहे पैसे, रुपए देने से पिता नाराज थे

Bhopal News: मध्यप्रदेश के भोपाल में बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में दोस्त द्वारा उधार लिए पैसे नहीं लौटाने की बात लिखी गई है।

Bhopal News

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बीटेक छात्र ने किया सुसाइड
  • सुसाइड नोट में लिखा- दोस्त पैसे नहीं लौटा रहा था
  • पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया

Bhopal News: मध्यप्रदेश के भोपाल में बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में दोस्त (आदर्श द्विवेदी ) के लिए लिखा- मैंने तुम्हारी मदद की है। तुम मेरे पैसे लौटा दो, मैंने पिता जी से पूछे बिना पैसे दिए थे, अब वे नाराज हो रहे हैं। यह सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है।

बीटेक छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा

बीटेक छात्र सत्यम द्विवेदी ने सुसाइड नोट में लिखा- मेरे परिवार को पैसा लौटा दो। तुमने कहा था, बुधवार तक दे दोगे। लेकिन नहीं दिए, मैंने तुम्हारी मदद की है। तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था कि जल्द पैसा लौटा दोगे। अब तुम क्यों नहीं लौटा रहे हो।

सत्यम फर्स्ट ईयर का छात्र था

छात्र के सुसाइड की घटना भोपाल के रमा नगर की है। रीवा का रहने वाला सत्यम द्विवेदी (18) प्राइवेट कॉलेज से बीटेक CS ब्रांच में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP Nursing College Scam: हाईकोर्ट ने अपात्र कॉलेजों की मान्यता की ओरिजनल फाइलें पेश करने दिया आदेश

बड़े भाई ने क्या कहा ?

सत्यम के बड़े भाई शिवम द्विवेदी ने बताया, गांव के ही आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी। आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है। उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का बताकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे। दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे दिए थे। आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से मना कर दिया था। पिता सत्यम से नाराज थे।

नागदा में पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार: समग्र आईडी बनाने के एवज में मांगे थे 2 हजार रुपए, रंगे हाथों पकड़ाया

Ujjain News

Ujjain News: उज्जैन के नागदा में गुरुवार को पंचायत सचिव को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पंचायत सचिव जीवन बामनिया संमग्र आईडी बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने उसे घूस लेते गिरफ्तार किया है। पुरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article