Bhopal Bribe Case: 40 हजार की रिश्वत ले रहा था अधिकारी, लोकायुक्त ने धर दबोचा

लोकायुक्त पुलिस ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई को 40000 रुपए रिश्वत वसूली करते हुए धर दबोचा है। Bhopal Bribe Case: The officer was taking bribe of 40 thousand, Lokayukta caught

Bhopal Bribe Case: 40 हजार की रिश्वत ले रहा था अधिकारी, लोकायुक्त ने धर दबोचा

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई को 40000 रुपए रिश्वत वसूली करते हुए धर दबोचा है। दावा किया जा रहा है कि पिल्लई एक महिला कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके बेटे से रिश्वत की वसूली कर रहा था। इसी दौरान उसे धर दबोचा गया। मृतक कर्मचारी के बेटे से सेटलमेंट के नाम पर यह राशि मांगी गई थी।

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह शिकायत भोपाल के जवाहर चौक निवासी सिद्धार्थ सक्सेना ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मां नीना सक्सेना कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी कोलार रोड भोपाल में ट्रेसर के पद पर पदस्थ थीं। उनका जून में निधन हो गया है। मां ने सर्विस रिकॉर्ड में सिद्धार्थ को ही नॉमिनी बनाया था। जब सिद्धार्थ ने मां के जीपीएफ और अन्य लाभों के भुगतान के लिए आवेदन किया, तो स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई ने भुगतान के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

आगे हुई यह कार्रवाई

सूचना मिलते ही लोकायुक्त पुलिस एक्शन मोड में आई और कार्रवाई में शिकायत को सही पाया गया, जिसके बाद आरोपी जीके पिल्लई को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। जिसके अंतर्गत शिकायतकर्ता सिद्धार्थ को केमिकल युक्त नोट दिए गए। इस दौरान पिल्लई ने रिश्वत के लेनदेन के लिए एमपी नगर के मिलन रेस्टोरेंट में बुलाया। जैसे ही सिद्धार्थ ने पिल्लई को पैसे दिए लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आगे मामले की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article