भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने घर के बाहर स्केटिंग कर रहे एक 10 साल के मासूम बच्चे को हाथ में गोली लग गई। लेकिन यह सब कैसे हुआ, इस बात का किसी को पता तक नहीं चला।
दरअसल तलैया थाना क्षेत्र निवासी एक 10 साल का बच्चा अपने घर के बाहर स्केटिंग कर रहा था। इसी बीच एक बंदूक की गोली उसके स्केटिंग बेल्ट को चीरती हुई हाथ के पंजे के पास जा धंसी। परिजन कुछ समझ नहीं पा रहे थे। आनन-फानन में बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां एक्सरे कराने पर पता चला कि बच्चे के हाथ में बंदूक की गोली लगी हुई है। लेकिन इस बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है कि यह बंदूक की गोली कहां से आकर बच्चे के हाथ में लगी। इस मामले में तलैया थाना पुलिस ने हवाई फायर की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जरूर पढ़ें- Tiger In MANIT: पिंजरे में फंसा टाइगर, 13 दिन से फैली थी दहशत
जरूर पढ़ें-Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास
जरूर पढ़ें- Manoj Mandavi: कांकेर पहुंचे CM बघेल, कहा- मनोज मंडावी आदिवासी समाज के बड़े नेता थे, यह अपूरणीय क्षति
जरूर पढ़ें- CG News: इस बार में सबसे ज्यादा 250 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जिमनास्टिक को लेकर बढ़ा रुझान