भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बुधवारी बाजार में लोग ओवरहेड टैंक बनाने का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार की जगह में पानी टंकी बनाई जा रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। यह मामला बिरगांव नगर निगम का है। लोगों का कहना है कि अगर यहां टंकी बन जाएगी तो एक मात्र बाजार की जगह कम हो जाएगा। लोगों का कहना है कि किसी और जगह और जगह टंकी बनाई जाए, जिससे बाजार की जामीन बची रहे। यहां टंकी बनाए जाने का विरोध करते हुए बुधवारी बाजार में सैकड़ों लोग बैठे गए। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। प्रशासन लोगों को यहां से हटने की चेतावनी दी है।
MP में एसडीएम की गुंडागर्दी: होटल गार्ड पर उठाया हाथ, मोबाइल फेंका, बाद में दी सफाई, वीडियो वायरल
Morena Sabalgarh SDM Controversy: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर होटल गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप...