Bhopal Billabong School News : भोपाल के बिलाबॉन्ग रेप केस में आरोप साबित, अब कोर्ट सोमवार को सुनाएगी फैसला

Bhopal Billabong School News : भोपाल के बिलाबॉन्ग रेप केस में आरोप साबित, अब कोर्ट सोमवार को सुनाएगी फैसला

भोपाल। bhopal-billabong-school-news बीते दिनों शहर के चर्चा में रहे बिलाबॉन्ग रेप केस bhopal news में आज यानि शनिवार को bhopal crime news फास्ट ट्रैक कोर्ट फैसला सुना सकती है। आपको बता दें बीते कुछ महीनों पर रातीबढ़​​ स्थित बस ड्रायवर द्वारा स्कूी की बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था। स्कूल बस में ड्राइवर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।

सोमवार को आएगा फैसला
आपको बता दें घटना के समय बस में मौजूद पुरुष और महिला पर आरोप सिद्ध हो गए हैं। कोर्ट में आरोप सिद्ध होने के बाद अब कोर्ट ने फैसलो को सोमवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया है। यानि कोर्ट अब सोमवार को फैसला सुनाएगी।

आखिर क्या था मामला —
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में साढ़े 3 साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने 20 दिन में जिला कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। पुलिस जांच में आरोपी ड्राइवर को लेकर ये खुलासा हुआ था कि वह आदतन अपराधी था। बस ड्राइवर अक्सर बच्चों को टारगेट किया करता था। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई थी। इतना ही नहीं जांच में बस के CCTV कैमरे बंद पाए गए थे।

सीएम ने लिया था संज्ञान —
मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए घटना को पूरी गंभीरता से लिया था। दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लेने की बात कही थी साथ ही उन्होंने इस मामले में कठोर से कठोर सजा दिलाने की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करने की भी बात कही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article