Bhopal Bijli Gul: आज भोपाल में 30 से अधिक इलाकों में 8 घंटे तक रहेगी बिजली गुल, ये इलाके हैं शामिल

Bhopal Bijli Gul: आज भोपाल में  राजधानी भोपाल में मैंटेनेंस के चलते 30 से अधिक इलाकों में 8 घंटे तक रहेगी बिजली गुल, ये इलाके हैं शामिल

Bhopal Bijli Gul: आज भोपाल में 30 से अधिक इलाकों में 8 घंटे तक रहेगी बिजली गुल, ये इलाके हैं शामिल

भोपाल। Bhopal Bijli Gul: राजधानी भोपाल में मैंटेनेंस के चलते कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसमें 30 से अधिक इलाके शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 3 शिफ्ट में 3 से 8 घंटे तक की बिजली कटौती की जाएगी। इसमें कई इलाकों में 3 से 4 घंटो तो कई इलाकों में 8 घंटे के लिए लाइट गुल रहेगी। चलिए जानते हैं बिजली कंपनी के मेंटनेंस के चलते कौन से हैं वे इलाके, जहां बिजली गुल रहेगी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अमले द्वारा बुधवार को कोलार नए शहर एवं पुराने शहर के कई फीडरों पर मेंटेनेंस किया जाएगा। इन फीडर्स से जुड़ी 25 से ज्यादा कॉलोनियों में 3 घंटे से 8 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होगी।

4 से 8 घंटे बिजली होगी गुल

बिजली विभाग के अनुसार कोलार रोड के कई इलाकों में 8 घंटे बिजली नहीं रहेगी। तो वहीं मंदाकिनी कॉलोनी-महाबली नगर में 8 घंटे सप्लाई नहीं होगी। इसके अलावा आदमपुर छावनी, कटारा में भी असर पड़ेगा।

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली (Bhopal Bijli Gul)

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

केसर बंगला, लवकुश ऑपर्टमेंट, ईदगाह मस्जिद, फिल्टर प्लांट, प्राइड सिटी, स्प्रिंग वैली, सी-डी सेक्टर कटारा, सिल्वर स्टेट, आदमपुर छावनी, सेम कॉलेज, इंडस पार्क, भवानी धाम, संतोषी विहार।

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक

जज कॉलोनी,लतास कॉलोनी, मीनाक्षी रेसीडेंसी।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक

मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट ऑर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ऑर्चेड, महाबली नगर।

Bharatpur Bus Accident: ट्रेलर ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, भीषण हादसे में 11 यात्री शिकार

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ कम दबाव का क्षेत्र, आज होगी भारी बारिश, क्या कहता है IMD का पूर्वानुमान

Ujjain Mahakal : UP सीएम योगी आदित्य नाथ आज आएंगे MP, उज्जैन महाकाल के करेंगे दर्शन

Aaj Ka Panchang: सिद्ध योग, सूर्य-चंद्रमा सिंह में, ये समय आपके लिए होगा शुभ, पढ़ें आज का पंचांग

mp news, bhopal bijli gul, mp news in hindi, bhopal news, bhopal light gul news, bansal news, mpeb news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article