Bhopal Bijli Gul: भीषण गर्मी के बीच बढ़ सकती है परेशानी, भोपाल में मंगलवार को 35 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती

Bhopal Bijli Gul 10 April Mangalvar: भोपाल के 35 इलाकों में आज होगी लंबी बिजली कटौती, जानें आपके एरिया का हाल अप्रैल की झुलसात bhopal-bijli-gul-15-april-Mangalvar-katoti-time-place-electricity-utility-hindi-news-pds

Bhopal-Bijli-Gul-News-16-April

Bhopal-Bijli-Gul-News-16-April

हाइलाइट्स

  • भोपाल में रखरखाव के चलते होगी बिजली कटौती
  • 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल
  • सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक होगी कटौती

Bhopal Bijli Katoti 15 April 2025 Mangalvar : अप्रैल में भीषण गर्मी के बीच जनता को बिजली कटौती से झटका लग रहा है। भरी गर्मी के बीच आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 4 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी।

चलिए जानते हैं ये आपके इलाके में कितने बजे से कितने बजे तक बिजली गुल रहेगी।

सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक

  • दानिश नगर

  • रजत नगर

  • सागर ईडन गार्डन

  • रोहित नगर फेस-2

  • आसपास के क्षेत्र

    सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

    • हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

    • गौरव नगर

    • ईशान विष्टा कॉलोनी

    • आसपास के इलाके

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

    • इंद्रप्रस्थ

    • सनसिटी

    • इंद्रा विहार

    • आदित्य एवेन्यू

    • हज हाउस

    • मनुआभान टेकरी

    • आसपास के क्षेत्र

  • सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

    • चांदबड़

    • हिनौतिया

    • विजय नगर

    • दुर्गा नगर कॉलोनी

    • सेमरा

  • सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

    • टिंबर मार्केट

    • शंकर नगर

    • कल्याण नगर

    • शिव नगर

    • आसपास के इलाके

  • शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक

    • मंदाकिनी कॉलोनी

    • खादिम चौराहा

    • गुरु कृपा टॉवर

    • अल्टीमेट आर्केड

    • जानकी रेजीडेंसी

    • फॉरच्यून स्टेट

    • पैलेस आर्केड

    • आसपास के क्षेत्र

  • क्या करें?

    • जरूरी काम बिजली कटौती से पहले निपटा लें।

    • मोबाइल, इनवर्टर व पावर बैंक चार्ज रखें।

    • गर्मी से बचने के लिए पानी और कूलिंग साधन तैयार रखें।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली फिरकी, कई जिलों में बारिश, तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर ओले और तेज आंधी 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article