Bhopal Beeting The Retreat : शुरू हुई एमपी पुलिस की बीटिंग द रिट्रीट

भोपाल। लाल परेड में गणतंत्र दिवस समारोह Bhopal Beeting The Retreat की शुरुआत आज पुलिस की बीटिंग द रिट्रीट के साथ हो जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल के मुख्य आतित्थ्य में शाम 4.30 बजे से हो चुकी है। पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा हिंदी व अंग्रेजी क्लासिकल धुनों के साथ ही नई और पुरानी हिंदी फिल्मों के गानों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस दौरान शहरवासी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।
देश में केवल दो जगह होती है बीटिंग रिट्रीट —
आपको बता दें देश मे सिर्फ 2 जगह भोपाल और दिल्ली में सेना और पुलिस का बीटिंग रिट्रीट होता है। वर्ष 1952 से दिल्ली और भोपाल में बीटिंग रिट्रीट होता आ रहा है। कार्यक्रम मे पुलिस ब्रास बैंड कॉन्सर्ट ब्रास पाइप बैंड तथा आर्मी स्टाइल बैंड की संगीतमय प्रस्तुति हुई।
Share This
0 Comments