भोपाल। Bhopal BCLL News बीते दो दिनों से राजधानी भोपाल में आवागमन को लेकर परेशान हो रही आम जनता को थोड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल बीसीएलएल द्वारा कंपनी को 50 लाख रुपए दे दिए गए हैं। जिसके बाद कंपनी ने आज यानि गुरुवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन आपको बता दें अभी पूरा पैसा न मिलने के कारण बसों का संचालन कुछ ही दिनों के लिए किया जा रहा है। आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है चलिए जानते हैं।
दूसरे दिन थमे थे 119 बसों के पहिए —
आपको बता दें ऑपरेटर कंपनी और बीसीएलएल के बीच पैमेंट के विवाद को लेकर बुधवार को भोपाल में 119 रेड बसें नहीं चलीं थीं। जिसके चलते करीब 40 हजार से अधिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।
2 करोड़ में से मिले 50 लाख —
जानकारी के अनुसार बीसीएलएल ने बुधवार को मां एसोसिएट को कुल बकाया 2 करोड़ में से एक पार्ट पैमेंट 50 लाख रुपए का दे दिया है। इसके बाद ऑपरेटर कंपनी के मैनेजर्स ने गुरुवार को 119 बसें दोबारा से चलाने का फैसला किया है। बता दें कि मां एसोसिएट्स द्वारा मंगलवार को 119 बसों को डीजल नहीं होने के कारण नहीं चलाया गया था। बीसीएलएल द्वारा कंपनी का 2 करोड़ का पैमेंट बीते 4 महीने से रोक कर रखा गया था।
इस कंडीशन में फिर बंद हो सकती हैं बसें —
मां एसोसिएट के फाउंटर अतुल जैन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार अभी एक पार्ट पैमेंट बुधवार को हुआ है। कंपनी द्वारा एक सप्ताह में बचा हुआ पैमेंट करने की बात कही गई है। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी समय पर पैमेंट करेगी, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें मजबूरन फिर से बसों को खड़ा करना पड़ेगा, क्योंकि बसों को चलाने के लिए डीजल के अलावा कई अन्य व्यय भी होते हैं।