Bhopal BCLL Mayor Pass : अब "अनलिमिटेड" करें बस यात्रा, BCLL फिर शुरू कर रहा सुविधा

Bhopal BCLL Mayor Pass : अब

भोपाल। Bhopal BCLL Mayor Pass राजधानी भोपाल में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। दो साल पहले बंद कर गई महापौर स्मार्ट पास की सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। अब एक बार फिर इस सुविधा के शुरू होने से बीसीएलएल की बसों में प्रति दिन सफर करने वाले यात्रियों के लिए लाभ मिलेगा। जानकारी दी गई है कि रविवार के दिन पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आईएसबीटी भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी दौरान महापौर स्मार्ट पास की शुरुआत की जाएगी। 24, 25 दिसंबर 2022 के दिन जो भी व्यक्ति महापौर स्मार्ट पास बनवाएगा उसमें से लकी ड्रॉ के रूप में चुने जाने वाले यात्रियों को एक माह तक लो फ्लोर बस में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। BCLL

BCLL Pass यहां बता दें कि भोपाल में लो फ्लोर बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कम कीमत पर सफर कराने के लिए इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे पहले महापौर स्मार्ट पास करीब 2 साल से बंद था। अब महापौर मालती राय के निर्देश मिलने के बाद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) फिर से महापौर स्मार्ट पास की सुविधा यात्रियों को दिए जाने की शुरुआत कर रहा है। रविवार 25 दिसंबर से शुरू होने वाले इन महापौर स्मार्ट पास की सुविधा का लाभ यात्री ले सकेंगे। Bhopal BCLL

बता दें कि भोपाल में दो पहले शुरू की गई महापौर स्मार्ट पास की सुविधा की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। तब बीसीएलएल द्वारा 800 और 600 रुपए में एक महीने के लिए बस में अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा दी गई थी। अब एक बार फिर महापौर स्मार्ट पास के जरिए भोपाल के यात्री बीसीएलएल द्वारा 21 रूटों पर चलई जाने वालीं 360 बसों में अनलिमिटेड यात्रा कर सकेंगे। जानाकारी के मुताबिक भी यात्रियों के लिए 800 रुपए प्रति माह किसी भी रूट के लिए और 600 रुपए प्रति माह एक रूट के हिसाब से महापौर स्मार्ट पास बनाया जाएगा। Mayor Pass

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article