भोपाल। राजधानी में बेतवा अपार्टमेंट में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मांगों को पूरा किए जाने के लिए प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रदेश की समस्त शाखाओं में भी इस दौरान कर्मचारी प्रदर्शन किया। इसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। भोजनावकाश के दौरान कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक धरना प्रदर्शन जारी कर विरोध किया जाएगा। इसमें संघ के पदाधिकारियों समेत कई अधिकारी और कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे।
घायल एम्बुलेंस से SP की जनसुनवाई में पहुंचा: मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अब अरोपियों पर होगा केस
MP News: मुरैना में एसपी की जनसुनवाई के दौरान एक घायल युवक एम्बुलेंस में लेटकर पहुंचा और न्याय की गुहार...