Kumbh Special Train: एमपी से सीधे पहुंचेंगे महाकुंभ, स्पेशल ट्रेन का हो गया इंतजाम, इन स्टेशनों पर लेगी ठहराव

Bhopal Kumbh Special Train: ट्रेन नंबर 06603-06604 बीना-कटनी मुडवारा महाकुंभ मेला मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Kumbh Special Train: एमपी से सीधे पहुंचेंगे महाकुंभ, स्पेशल ट्रेन का हो गया इंतजाम, इन स्टेशनों पर लेगी ठहराव

Kumbh Special Train: रेलवे ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। ट्रेन नंबर 06603-06604 बीना-कटनी मुडवारा महाकुंभ मेला मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

यह ट्रेन 28 फरवरी तक संचालित होगी। यात्रियों को कटनी और बीना के बीच सफर करने में आसानी होगी। यह स्पेशल ट्रेन महाकुंभ मेला के दौरान लोगों की मांग को पूरा करने के लिए चलाई जा रही है।

ट्रेन नंबर 06603 बीना से कटनी मुडवारा

यह ट्रेन बीना स्टेशन से 28 फरवरी तक दोपहर 2 बजे रवाना होगी। विभिन्न स्टेशनों से होते हुए कटनी मुडवारा स्टेशन पर रात्रि 8.10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 06604 कटनी मुडवारा से बीना

यह ट्रेन कटनी मुडवारा से रात 9 बजे रवाना होगी। अगले द्न सुबह 4.15 बजे बीना स्टेशन पर पहुंचेगी।

रानी कमलापति से बनारस तक स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। यह ट्रेन रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटरासी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

भोपाल-बनारस स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में जाने वालों के लिए भोपाल रेलवे मंडल द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। दो बार साप्ताहिक तौर पर स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11.10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रास्ते में गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और चुनार स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ में आना चाहते थे स्टीव जॉब्स, 50 साल पहले लिखा लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम

publive-image

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इस महाकुंभ में एप्पल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आई हैं। इस बीच उनके पति स्टीव जॉब्स का कुंभ के बारे में 50 साल पहले लिखा गया लेटर सुर्खियों में है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article