Bhopal Bairasiya Accident : कंटेनर की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर मौत, अन्य 4 घायल

भोपाल। शहर के बैरसिया Bhopal Bairasiya Accident इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो mp breaking news गया। जहां एक कंटेनर ने अलग—अलग जगहों पर कई लोगो को टक्कर मार दी है। 3 बाइक सवार और 5 अन्य लोगों को टक्कर मारते हुए कंटेनर बताया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और अन्य 4 लोग के घायल होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना हिनौती, पारदी जोड़ और निपानिया के पास की है। जहां कंटेनर ने बाइक सवार 3 लोगों को और अन्य 5 को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंटेनर को जब्त कर लिया है। साथ ही कंटेनर ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें हादसा बैरसिया से भोपाल आते समय हुआ।
Share This
0 Comments