हाइलाइट्स
-
मंदिर तक जाने का रास्ता हो गया था बंद
-
निगम अमले के खिलाफ की नारेबाजी
-
दो दिन बाद खुले मंदिर के पट
भोपाल। Bhopal News: बैरागढ़ संत हिरदाराम नगर के शिव मंदिर के सामने लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसे हटाने के लिए शनिवार को जब नगर निगम का अमला पहुंचा।
अमले को देख मंदिर के बाहर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों ने अतिक्रमण अमले के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।
बता दें कि व्यापारियों ने शिव मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर ही अतिक्रमण कर लिया है। जहां जाने का रास्ता ही पूरी तरह से बंद हो गया है।
इससे परेशान होकर मंदिर समिति ने मंदिर के पट स्थाई रूप से बंद कर दिए थे। इसके साथ ही नगर निगम को मंदिर तक जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
व्यापारियों ने की नारेबाजी
बता दें कि नगर निगम (Bhopal News) अमला बैरागढ़ के मैन रोड पर बने शिव मंदिर पहुंचा। जहां मंदिर के बाहर फुटपाथ और खाली जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान लगाकर बैठे हुए थे।
निगम अफसरों ने यहां बैठे व्यापारियों से अपने स्टॉल (Bhopal News) हटाने को कहा, लेकिन व्यापारियों ने अपने स्टॉल नहीं हटाए। नगर निगम अमले के सख्त होने पर व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया।
रास्ता बंद तो मंदिर के पट भी बंद
मंदिर समिति ने पहले तो यहां के स्थानीय व्यापारियों को मंदिर के सामने व रास्ते पर अतिक्रमण (Bhopal News) न करने के लिए अपील की थी।
इसके बाद भी यहां फुटपाथ और खाली जमीन पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर मंदिर तक जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया।
रास्ता बंद होने के कारण दो दिनों तक शिव मंदिर के पट तक नहीं खुले थे। इस पर नगर निगम अमला एक्टिव हुआ और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा।
MIC सदस्य, पार्षद ने पट खोलकर की पूजा
शिव मंदिर के बाहर अतिक्रमण हटाने (Bhopal News) पहुंची टीम की कार्रवाई को एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारन समेत शिव मंदिर समिति और पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी ने हर-हर महादेव के नारे लगाए।
वहीं मंदिर के पट खोलकर भगवान शिव के दर्शन किए।
संबंधित खबर: Holi 2024 History Facts: भारत में कब से हुई होली जलाने की शुरुआत, ब्रह्मा के वरदान के बाद भी कैसे जल गईं होलिका
अमले ने हटाया अतिक्रमण
व्यापारियों के विरोध (Bhopal News) के बाद भी नगर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया।
बता दें कि होली के त्योहार के चलते यहां पर व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बढ़ा लिया है।
इसके साथ ही कई फुटकर दुकानदारों ने अवैध रूप से यहां मंदिर के आसपास कब्जा कर लिया है। इससे यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है।