Bhopal Bada Talab: भोपाल का बड़ा तालाब 1 फीट से भी कम खाली, कोलांस ओवरफ्लो, कभी भी खुल सकते हैं भदभदा डैम के गेट

Bhopal Bada Talab Water Level: भोपाल में 24 घंटे में 1.9 इंच बारिश दर्ज हुई। बड़ा तालाब का लेवल 1666.10 फीट पर पहुंचा। अब 0.7 फीट पानी और आने पर भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं।

Bhopal Bada Talab Water Level

Bhopal Bada Talab Water Level

हाइलाइट्स

  • बड़ा तालाब अब 0.7 फीट यानी 8.4 इंच खाली
  • लगातार बारिश हुई तो बड़ा तालाब जल्द भरेगा
  • बड़ा तालाब भरते ही खुलेंगे भदभदा डैम के गेट

Bhopal Bada Talab Water Level: राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब अब छलकने को तैयार है। एक फीट से भी कम खाली है। लगातार बारिश से तालाब का वाटर लेवल बढ़ रहा है। गुरुवार, 4 सितंबर को तालाब का वाटर लेवल 1666.10 फीट पहुंच गया। अब 0.7 फीट यानी 8.4 इंच पानी और आने पर तालाब लबालब हो जाएगा। इसी के साथ भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे।
अफसरों की मानें तो यदि सीहोर में रात में बारिश हो जाती है तो शुक्रवार, 5 सितंबर को भदभदा डैम के गेट खुल सकते हैं।

कोलांस नदी साढ़े 3 फीट ऊपर बह रही

सीहोर जिले और कैचमेंट एरिया में बारिश होने से कोलांस नदी भी साढ़े 3 फीट ऊपर बह रही है। इसका पानी सीधे बड़ा तालाब में पहुंच रहा है। इसके चलते बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। बड़ा तालाब के साथ कोलार, केरवा और कलियासोत डैम में भी वाटर लेवल बढ़ रहा है।

यहां बता दें, ये सभी डैम पिछले साल जुलाई में ही भर गए थे, लेकिन इस बार अगस्त में बारिश कम हुई। ज्यादा बारिश नहीं होने की वजह से भदभदा, केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के गेट नहीं खुल सके।

[caption id="attachment_889529" align="alignnone" width="886"]publive-image भोपाल में गुरुवार, 4 सितंबर की सुबह बारिश हुई।[/caption]

बड़ा तालाब भरने से 2 डैमों के खुलते हैं गेट

कोलांस नदी जब उफान पर रहती है तो बड़ा तालाब में पानी बढ़ता है। जब बड़ा तालाब पूरा भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचता है। जिससे इस डैम में पानी बढ़ जाता है और फिर इसके गेट भी खुल जाते हैं।

भोपाल के इन डैमों में इतना पानी

  • कोलार डैम: इसका वाटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1503.14 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछले साल जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।
  • केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक करीब 1666.50 फीट पानी भर चुका है।
  • कलियासोत डैम: इस डैम का अभी वाटर लेवल लगभग 1650 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 9 फीट खाली है। भदभदा डैम के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  Indore Hospital Rats: Rahul Gandhi का आरोप-यह दुर्घटना नहीं हत्या है, MYH में चूहों के काटने से दो नवजात की मौत का मामला

3 लाख आबादी की प्यास बुझाता है बड़ा तालाब

बड़ा तालाब को भोपाल की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसकी वजह यह वाटर लेवल तो बेहतर रखता ही है। साथ में बड़ी आबादी की प्यास भी बुझाता है। बड़ा तालाब से हर दिन पुराने शहर समेत बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) समेत आसपास के इलाकों की 3 लाख से ज्यादा आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है।

20% से ज्यादा इलाकों में पानी पहुंचता है। बड़ा तालाब से हर रोज 25 MGD (मिलियन गेलन पानी प्रतिदिन) सप्लाई होता है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है।

MP Rain Alert: भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी, कई स्कूलों की छुट्टी

MP Rain Alert

MP Rain Alert: इंदौर-उज्जैन और भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 26 जिलों में आज यानी गुरुवार, 4 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसकी वजह मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होना बताया गया है। हालांकि बुधवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article