अंकल गंदी हरकत करते हैं... भोपाल में 11 साल की बच्ची के साथ बैड टच, ट्यूशन टीचर के पति पर आरोप

Bhopal News: भोपाल में 11 साल की बच्ची के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। आरोप ट्यूशन टीचर के पति पर लगा है।

अंकल गंदी हरकत करते हैं... भोपाल में 11 साल की बच्ची के साथ बैड टच, ट्यूशन टीचर के पति पर आरोप

Bhopal News: भोपाल में 11 साल की बच्ची के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। आरोप ट्यूशन टीचर के पति पर लगा है। मासूम के मुताबिक, शिक्षक की गैर मौजूदगी में आरोपी प्राइवेट पार्ट को छूता था। मामला अवधपुरी थाने इलाके का है।

शुक्रवार को छात्रा ने ट्यूशन जाने से मना किया। मां ने पूछताछ की तो मासूम ने आरोपी की घिनौनी करतूत का खुलासा किया। लड़की के अभिभावक उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और केस दर्ज कराया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दो महीने से कर रहा था गंदी हरकत

टीआई रतन सिंह परिहार के अनुसार, क्लास 6वीं की छात्रा निजी स्कूल में पढ़ती है। वह एक से पास एक महिला के घर ट्यूशन पढ़ने जाती है। आरोपी नितिन देशमुख (55) बीते दो महीने से बच्ची के साथ गंदी हरकतें कर रहा था। गुरुवार को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान किसी काम से टीचर पड़ोस में गई थी। अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने मासूम के साथ अश्लील हरकतें की।

यह भी पढ़ें: किसी से उधार नहीं, कई लोगों से पैसा लेना है…सुसाइड नोट लिख बिल्डर ने खुद को मारी गोली

ट्यूशन जाने से मना किया तो हुआ खुलासा

शुक्रवार को पीड़िता ने कोचिंग जाने से मना कर दिया। मां ने वजह पूछी तो बच्ची ने रोते हुए बताया कि अंकल बैड टच करते हैं। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे। जहां आरोपी के खिलाफ केस कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्चों को सिखाएं गुड-बैच टच

अपने बच्चों को समझाएं कि बैड और गुड टच क्या होता है। पीठ पर थपथपाना, सिर पर हाथ फिराना और हाथ पकड़ कर चलना गुड टच होता है। वहीं, प्राइवेट अंगों को छूना बैड टच होता है। बच्चों को बताएं कि कोई ऐसा करें तो उसे ऐसा न करने दें।

क्या होता है बैड टच

जब कोई व्यक्ति आपको छूता है। इससे आप असहज महसूस करते हैं तो यह बैड टच है। यदि कोई आपके निजी अंगों को छुए और किसी से ना बताने को कहता है तो यह बैड टच है।

जब कोई व्यक्ति (परिवार का या बाहर का) आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है तो यह बैड टच कहलाता है।

अगर कोई भी व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को छूता है तो वो भी बैड टच है। अगर कोई व्यक्ति आपको छू कर असहज करता है और साथ ही इसके बारे में किसी से ना बताने के लिए कहता है तो यह भी बैड टच है।

यह भी पढ़ें:डॉक्टर्स की गंभीर लापरवाही: सर्जरी के बाद महिला के पेट में 2 साल तक पड़ी रही कैंची, फिर जो हुआ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article