Advertisment

अयोध्या बायपास का 1 जून से शुरू होगा काम: ट्रैफिक डायवर्ट करने 2 लेन सर्विस रोड बनेगा

Madhya Pradesh Bhopal Ayodhya Bypass Road: चौड़ीकरण से पहले सर्विस रोड बनाई जाएगी ताकि शहर का यातायात बाधित न हो, यह बायपास वर्तमान में 6 लेन है। 2 सर्विस रोड निर्माण के बाद यह 8 लेन हो जाएगा, 836 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना पर काम होगा

author-image
sanjay warude
Bhopal Ayodhya Bypass Road Expansion

हाइलाइट्स

  • 2 सर्विस रोड निर्माण के बाद हो जाएगा यह 8 लेन
  • आनंद नगर फ्लाईओवर के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
  • 8000 पेड़ कटाई के बदले 4 गुना अधिक पौधारोपण का दावा
Advertisment

Bhopal Ayodhya Bypass Road Expansion: भोपाल शहर में रत्नागिरी से आशाराम तिराहे तक 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या बायपास मार्ग का चौड़ीकरण का काम 1 जून 2025 से शुरू होगा। चौड़ीकरण से पहले सर्विस रोड बनाई जाएगी ताकि शहर का यातायात बाधित न हो। यह बायपास वर्तमान में 6 लेन है। 2 सर्विस रोड निर्माण के बाद यह 8 लेन हो जाएगा।

मंगलवार, 29 अप्रैल को मप्र मंत्रालय में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्य की प्रगति की समीक्षा की। राज्यमंत्री गौर ने कहा हैं कि लगभग 2 वर्षों में इस परियोजना को पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य का दायित्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंपा गया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 836 करोड़ रुपए है।

यह प्रदेश की आदर्श सड़क बनेगी

राज्यमंत्री गौर ने स्पष्ट कहा हैं कि निर्माण में किसी भी प्रकार की अड़चन को जल्द रूप से हल किया जाएं। कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो जल्द से जल्द कार्य को पूरा करना हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रदेश की एक आदर्श सड़क बनेगी, जिसमें फ्लाईओवर और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी शामिल होंगी।

Advertisment

Bhopal Ayodhya Bypass Road Expansion (1)

सप्ताहभर में शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

राज्यमंत्री गौर ने कहा हैं कि आनंद नगर फ्लाईओवर के लिए एक सप्ताह में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएं। उन्होंने बायपास चौड़ीकरण के दौरान 8000 पेड़ों की कटाई के बदले 4 गुना अधिक पौधों का रोपण करने का दावा किया हैं। इस बायपास के दोनों ओर 8 हजार पेड़ काटे जाएंगे।

ये भी पढ़े: MP Weather Update: 12 जिलों में बुधवार तक चलेगी तेज हवाएं, 2 मई से 42 जिलों में बारिश का अनुमान

बिजली पोल, पाइप लाइन भी होगी शिफ्ट

इस परियोजना में आनंद नगर फ्लाईओवर, मेट्रो रेल फ्लाईओवर और अन्य कार्य भी शामिल हैं। राज्यमंत्री गौर ने कहा कि सड़क में आने वाले बिजली के पोल और पाइप लाइनों को समय पर शिफ्ट किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त संजीव सिंह, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवांश नरवाल, भोपाल मेट्रो रेल जीएम, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

नरसिंहपुर में खुलेगा MP का छटवां सैनिक स्कूल, जानें कब से होंगे एडमिशन

Narsinhpur Sainik School (2)

Madhya Pradesh Narsinghpur Sainik School: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सैनिक स्कूल खुलेगा। यह मप्र का छठवां PPP सैनिक स्कूल हैं। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के दिवंगत भतीजे मणिनागेन्द्र सिंह के नाम पर स्कूल का नाम रखा गया है। यह नया स्कूल नरसिंहपुर जिले के श्रीधाम (गोटेगांव) में स्थापित किया जाएगा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

hindi news bhopal bhopal news flyover NHAI AyodhyaBypass RoadConstruction KrishnaGaur BhopalDevelopment MetroRail TreePlantation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें