Bhopal Aviation News : नया साल सौगात भरा, 29 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला नया घरेलू कार्गो टर्मिनल होगा शुरू

Bhopal Aviation News : नया साल सौगात भरा, 29 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला नया घरेलू कार्गो टर्मिनल होगा शुरू

भोपाल। Bhopal Aviation News  राजधानी भोपाल को राजा भोज एयरपोर्ट पर एक और नई सौगात मिलने वाली है। जी हां यहां पर एक नई घरेलू कार्गो टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है। इतना ही नहीं 29 हजार मीट्रिक टन माल की क्षमता वाले इस घरेलू कार्गो टर्मिनल को आधुनिक एक्स—रे मशीन से लैश रखा जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी इस पूरे प्रोजेक्ट पर 8 करोड़ रूपए खर्च कर रही है।

क्यों उठाया ये कदम —
आपको बता दें राजधानी भोपाल में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते आवक-जावक बढ़ने की भी संभावना है। यही कारण है कि यहां एयरपोर्ट अथारिटी नया घरेलू कार्गो टर्मिनल बना रही है। जिसकी शुरूआत अगले साल यानि वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ ही इसका लोकार्पण करने का प्रस्ताव है। करीब चार एकड़ क्षेत्र में बनाए जा रहे इस टर्मिनल को बनाने में अथारिटी करीब 8 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

चार साल पहले हुई थी स्थापना —
आपको बता दें इससे पहले करीब 4 साल पहले अथारिटी ने भोपाल में एयरपोर्ट के ही छोटे से हिस्से में कार्गो टर्मिनल की स्थापना की थी। लेकिन अब इसका स्पेस बढ़कर करीब 4 एकड़ करने के बाद यहां क्षमता 29 हजार 300 मीट्रिक टन वार्षिक हो जाएगी। नए टर्मिनल का निर्माण पुराने एयरपोर्ट भवन के पास ही किया जा रहा है।

ये होगी खासियत —
आपको बता दें एयरपोर्ट पर बन रहे इस नए कार्गो टर्मिनल को सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्व दिया गया है। इसके लिए अथारिटी ने स्टेशल सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इतना ही नहीं सिक्यूरिटी के नजरिए से यहां पर एक्सरे मशीन एवं एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर सहित कई आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे। जब भी कोई सामान विमान में जाएगा इसके पहले कार्गो में पूरी जांच की जाएगी। आपको बता दें इस कार्गो यूनिट का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी की सहायक कंपनी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कार्गो लाजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज द्वारा किया जाएगा। इस नई सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article