भोपाल में 'अतिथि देवो भव' उत्सव मनेगा: GIS में आने वाले विदेशी मेहमानों को होम स्टे सुविधा, BEST की पहल

Bhopal GIS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत की शहरवासियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत भोपाल एक साथ टीम (BEST) 'अतिथि देवो भव' उत्सव मनाएगी।

Bhopal GIS

Bhopal GIS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत की शहरवासियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत भोपाल एक साथ टीम (BEST) 'अतिथि देवो भव' उत्सव मनाएगी। यह टीम विदेशी मेहमानों के लिए होम स्टे की व्यवस्था कर रही है।
यहां बता दें, भोपाल में जीआईएस 24 और 25 फरवरी को होना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी आने वाले हैं। इसके अलावा इस समिट में करीब 20 से अधिक देशी-विदेशी मेहमान आ रहे हैं।

भोपाली अपने घर 'होम स्टे' को देने तैयार

publive-image

राजधानी की संस्था 'भोपाल एक साथ टीम' (BEST) ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को नागरिक उत्सव के रूप में मनाएगी। संस्था के स्पर्श द्विवेदी ने रविवार को मीडिया से चर्चा में बताया कि भोपाल के सभी लोग जीआईएस को अतिथि देवो भव के तर्ज पर मनाएंगे। कई लोग अपने घर होम स्टे के रूप में देने के लिए आगे आए हैं, जो निवेशकों और विदेशी डेलीगेट्स को भोपाल की मेहमान नवाजी से अवगत करवाना चाहते हैं।

'भोपाल की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुनहरा मौका'

अभी तक 10 से ज्यादा लोगों ने अपने घरों में रुकवाने के लिए हामी भरी है। द्विवेदी ने बताया, हम सबके पास भोपाल की ग्लोबल ब्रांडिंग करने का सुनहरा अवसर है। जिसमें हर भोपालवासी को शहर की बेस्ट इमेज दिखानी चाहिए।

7 दिन तक रोड शो समेत कई इवेंट्स होंगे

संस्था के अजय देवनानी ने कहा कि हम भोपाल के सभी व्यापारी और रहवासी क्षेत्रों में सजावट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 7 दिन तक भोपाल में रोड शो करने का प्लान भी किया है। जिसमें विभिन्न एक्टिविटी जैसे- बाइक रैली, पेटिंग कंपीटीशन, कार रैली और राहगीरी शामिल है। ताकि लोगों को ग्लोबल इनवेस्टर समिट से जोड़ा जाए।

धन्यवाद कार्यक्रम भी होगा आयोजित

सरकार को धन्यवाद देने के लिए एक धन्यवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें भोपाल के नागरिक सरकार को धन्यवाद प्रेषित करेंगे।

मेहमानों के लिए बुकलेट बनाई

संस्था के दिव्या अत्री ने बताया कि GIS में आने वाले सभी डेलीगेट और निवेशकों के लिए हमने भोपाल की एक बुकलेट भी बनाई है। इसमें आवश्यक जानकारी जैसे- शॉपिंग, फूडिंग, आसपास घूमने के पर्यटन स्थल की जानकारी भी दी जाएगी। 50 इंग्लिश स्पीकिंग वॉलेंटियर भी देने का प्लान है, जो शहर में डेलीगेट्स को घूमने में एस्कॉर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! लाभार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, CM इस दिन जारी करेंगे 21वीं किस्त

'वेलकम टू भोपाल' के बोर्ड लगाने की अपील

अरुण गौतम ने बताया, हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि इस आयोजन को भव्य बनाएं। पूरे भोपालवासियों को अपने घरों और दुकानों पर वेलकम टू भोपाल के बोर्ड लगाने चाहिए। विजय पाहुजा ने कहा कि इतने बड़े अवसर को जश्न के रूप में मनाएंगे और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों का स्वागत करेंगे। मीडिया से बातचीत के मौके पर संस्था के विजय गौर, भावना गौतम, स्मिता राशि, अलका शर्मा भी मौजूद थे।

MP में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की डेट बढ़ी: अब बिना लेट फीस कर सकेंगे 10 फरवरी तक आवेदन

MP Private Schools Recognition Date

MP Private Schools Recognition Date: प्राइवेट स्कूलों की मान्यता मामले में अब राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नई डेट के अनुसार अब प्राइवेट स्कूल 10 फरवरी तक मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं लेट फीस के साथ यह आवेदन 14 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article