Bhopal Atikraman : फिर चला मामा का बुल्डोजर,इस जगह पर सरकारी जमीन को कराई मुक्त

भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह Bhopal Atikraman चौहान इन दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अवतार में देखे जा रहे हैं. यूपी के सीएम की ही स्टाइल में अब मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी बुलडोजर जमकर चल रहा है. ताजा मामला भोपाल के कोलार का है जहां एम पी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुल्डोजर शुरु हो गया है.यहां सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर सबक सिखाया गया। जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर कोलार के इनायतपुर में आज मामा का बुलडोज़र चला।
इनायतपुर की शासकीय ज़मीन पर बने ज़हीर खान के अवैध निर्माण को ढहाया गया।जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम इनायतपुरा स्थित वर्क शॉप पर बुल्डोजर चलवाया। बताया जा रहा है कि ज़हीर खान अतिक्रमण कर प्रीमियर ऑटो मोबाइल वर्क शॉप बनाया था। शासकीय जमीन पर जाहिर खान द्वारा अतिक्रमण किया गया था। कार्रवाई कर 6 हजार वर्ग फुट जमीन मुक्त कराई गई। कार्रवाई एडीएम दिलीप यादव, एसडीएम क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा द्वारा की गई।
0 Comments