Bhopal Atikraman : निशातपुरा में गैस राहत हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप से रह रहे लोगों से खाली करवाया मकान

Bhopal Atikraman : निशातपुरा में गैस राहत हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप से रह रहे लोगों से खाली करवाया मकान bhopal-atikraman-in-nishatpura-the-house-got-evacuated-from-the-people-living-illegally-in-the-gas-relief-housing-board-pd

Bhopal Atikraman : निशातपुरा में गैस राहत हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप से रह रहे लोगों से खाली करवाया मकान

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में आज जिला प्रशासन ने नगर निगम ​के साथ मिलकर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि गैस राहत हाउसिंग बोर्ड में 18 आवास खाली करवाये जा रहे है। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे लोगों से घर खाली करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गैस राहत और संपदा विभाग ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। कार्रवाई में एसडीएम मनोज उपाध्याय, एसीपी निशातपूरा अनिल त्रिपाठी सहित नगर निगम का अमला उपस्थित है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/bhopal-atikraman.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article