भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र Bhopal Ashoka Garden में बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक पर तलवारों से वार किया। अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी चौराहे का मामला है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल गया। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद होगा युवक पर हमले का खुलासा। अशोका गार्डन थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है अभी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।