भोपाल। दिन के आखिरी कार्यक्रम के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो शुरू हो चुका है। आपको बता दें ये रोड शो तुलसी टावर स्थित प्रणामी मंदिर से शुरू होकर बीजेपी कार्यालय तक के लिए है। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई थी। तुलसी टॉवर से बीजेपी कार्यालय तक करीब आधा किमी के इस रास्ते को भगवा रंग में रंग दिया गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा 200 से अधिक मंच बनाए गए हैं। बीजेपी का झंडा हाथों लिए स्वागत किया जा रहा है। जगह—जगह गुब्बारों से भी रास्तों को सजाया गया।
वन समितियों का सम्मान कार्यक्रम में अमित शाह की मुख्य बातें —
जंगल की कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा वन समितियों के हाथ में सौंप कर सीधा मालिक बनाने का काम किया है। बीमारी राज्य से विकसित राज्य बनाया। हर घर में बिजली, खेती के लिए पानी पहुंचाने का काम किया है। 55 करोड़ की राशि विकसित की गई। 68 करोड़ रुपए सीधा अकाउंट में भेजने का काम किया गया। 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने का ऐलान किया गया। 4800 वन समितियों में 2 हजार करोड़ रुपए बांटा गया है। 2600 वन समितियों का प्लान तैयार हो गया है। देश में 2022 के अंत के पहले हर व्यक्ति को अपना घर मिल जाए।
भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश की वन समितियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/PRCJnmGD0y
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2022
CAPT में क्या कहा —
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस का मानवीय चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना है, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में जंबूरी मैदान, भोपाल में आयोजित 'वन समितियों का सम्मेलन' #वनोपज_से_समृद्धि_MP https://t.co/ww3qi4xl56
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 22, 2022
अमित शाह की मुख्य बातें —
कुछ राज्य मिलकर CAPT जैसी मीटिंग्स के जरिए अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के लिए समान नीति बनाई जा सकती है। देशभर के सामने चुनौतियां हैं, जैसे- ड्रग्स, हवाला, साइबर फ्रॉड, इन चैलेंज्स पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। डाटा नया विज्ञान है और बिग डाटा में सभी समस्याओं का समाधान है, इसे देशभर की पुलिस को अपनाना चाहिए। अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, अब नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी हो गई है।
- पुलिस पर मूकदर्शक बनने का आरोप होता है ।
- पुलिस को जस्ट एक्शन पर काम करना चाहिए ।
- साइंस ऑफ पुलिस पर फोकस करना पड़ेगा ।
- बीट की पेट्रोलिंग परेड को नियमित करना होगा ।
- डॉग हॉटस्पॉट को पुनर्जीवित करना होगा ।
- मोदी सरकार ने दो महत्वपूर्ण काम किए हैं ।
- फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी तथा रक्षा यूनिवर्सिटी बनाए ।
- भोपाल में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी ।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम शिवराज की तारीफ ।
- मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर समृद्ध बनाया ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में जंबूरी मैदान, भोपाल में आयोजित 'वन समितियों का सम्मेलन' #वनोपज_से_समृद्धि_MP https://t.co/ww3qi4xl56
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 22, 2022