Bhopal Ambulance Bike Accident : एंबुलेंस और बाइक की भीषण​ भिडंत, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

Bhopal Ambulance Bike Accident : एंबुलेंस और बाइक की भीषण​ भिडंत, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

भोपाल। Bhopal Ambulance Bike Accident राजधानी में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस और एवेंजर बाइक की भीषण टक्कर में एक युवक और युवती की मौत हो गई।  बाणगंगा चौराहे और पॉलीटेक्निक के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर में गुरुवार शाम तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एवेंजर बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी एक नाबालिग और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर ली है।

क्या कहना है पुलिस का —
थाना प्रभारी उमेश यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक एवेंजर पर एक युवक और तीन युवतियां रोशनपुरा की तरफ जा रहे थे। बाइक बीआरटीएस कॉरिडोर की डेडिकेटेड लेन में चल रही थी। यहीं तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक और एक युवती मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 2 युवतियों को हमीदिया में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में ये शामिल —
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में युवक की पहचान कांता धारवे (20), मरने वाली युवती की पहचान दीपिका ( 19 ) छिंदवाड़ा के रूप में की गई। हादसे में 17 साल की अंजली और 20 साल की प्रियंका भी घायल हुई हैं। जिस एंबुलेंस से एक्सीडेंट हुआ है वह बनखेड़ी ( पिपरिया ) से आई थी। जो मरीज को अस्पताल में छोड़ने के बाद एंबुलेंस दवाएं लेने पुराने शहर की तरफ जा रही थी।

हादसा इतना भीषण कि अलग हुआ बाइक का पहिया —
टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर में बाइक का आगे का पहिया गाड़ी से ही अलग हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार ड्राइवर साइड में टकराया। एंबुलेंस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसका बोनट बुरी तरह से दब गया। जबकि बाइक का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया। पुलिस के अनुसार घायलों को होश नहीं आ पाने से अभी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। होश आते ही पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article