Bhopal News Flights: भोपाल से रायपुर-अहमदाबाद के लिए चलेगी Indigo की नई फ्लाइट्स, देखें पूरा शैड्यूल

Bhopal Raipur Ahmedabad News Flights: भोपाल एयरपोर्ट से रायपुर और अहमदाबाद के लिए इंडिगो ने नई डेली फ्लाइट शुरू की, यात्रियों को किराए में राहत मिलेगी।

Bhopal News Flights: भोपाल से रायपुर-अहमदाबाद के लिए चलेगी Indigo की नई फ्लाइट्स, देखें पूरा शैड्यूल

हाइलाइट्स

  • भोपाल से रायपुर डेली फ्लाइट आज से शुरू

  • अहमदाबाद के लिए नई सुबह की उड़ान कल से

  • इंडिगो की नई सर्विस से किराए होंगे सस्ते

Bhopal Raipur Ahmedabad News Flights: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने शनिवार (20 सितंबर) से रायपुर के लिए रोजाना फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। अब तक यह उड़ान हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही चलती थी। वहीं, रविवार से अहमदाबाद के लिए भी नई डेली मॉर्निंग फ्लाइट जोड़ी जा रही है। इस फैसले से यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही किराए में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

फ्लाइट नंबररूटडिपार्चर अराइवल 
6E 7302भोपाल - रायपुरसुबह 9:40सुबह 11:10
6E 7581भोपाल - अहमदाबादसुबह 8:30सुबह 10:00

रायपुर फ्लाइट का नया शेड्यूल

भोपाल से रायपुर जाने वालों के लिए यह सेवा अब और आसान हो जाएगी। इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-7302 सुबह 9:40 पर भोपाल से रवाना होगी और 11:10 बजे रायपुर पहुंचेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध थी, लेकिन अब यात्री इसे रोजाना इस्तेमाल कर पाएंगे।

अहमदाबाद के लिए नई उड़ान

इंडिगो एयरलाइंस रविवार से अहमदाबाद रूट पर भी नई उड़ान शुरू कर रही है। फ्लाइट नंबर 6E-7581 भोपाल से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरेगी और 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह पहली बार है जब इस रूट पर रोज सुबह डायरेक्ट डेली फ्लाइट (Daily Flight) उपलब्ध होगी। एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक इस नई सेवा की बुकिंग 80 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी थी, जिससे यात्रियों की उत्सुकता साफ झलक रही है।

ये भी पढ़ें- MP CM Vs Morena SDM: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम निलंबित, महिला से अभ्रदता, नियम के खिलाफ पटवारियों के ट्रांसफर के आरोप

किराए में कमी होने की उम्मीद

एविएशन (Aviation) विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे फ्लाइट्स की संख्या बढ़ती है, उस रूट पर किराए में गिरावट आती है। भोपाल से रायपुर के लिए अब डेली फ्लाइट मिलने और अहमदाबाद के लिए अतिरिक्त उड़ान शुरू होने से किराए में करीब 20 फीसदी तक कमी आ सकती है। यह बदलाव खासकर उन यात्रियों के लिए राहतभरा होगा, जो रोजाना बिजनेस या प्रोफेशनल कामकाज के लिए इन दोनों शहरों की यात्रा करते हैं।

MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, जानें तापमान और मानसून का हाल

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिससे मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। शुक्रवार (19 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग (Weather Department) ने सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों में बारिश के साथ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article