Bhopal Airport : एयरपोर्ट पर तीसरे एरो ब्रिज का उद्घाटन,फ्लाइट से आए यात्रियों को सांसद ने बांटी चॉकलेट

Bhopal Airport : एयरपोर्ट पर तीसरे एरो ब्रिज का उद्घाटन,फ्लाइट से आए यात्रियों को सांसद ने बांटी चॉकलेट

भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर Bhopal Airport ने आज भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट bhopal airport arrow bridge पर नए तीसरे एरो ब्रिज का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली से आई फ्लाइट के यात्रियों को चॉकलेट का वितरण किया।

bhopal airport arrow bridge

इसके बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ​​कहा कि भोपाल एयरपोर्ट के पिछले हिस्से में सुरक्षा को लेकर आ रही दिक्कत और एयरपोर्ट अथॉरिटी की मांग पर मौके पर जाकर मुआयना कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधिकारियों को भी इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी यहां बाउंड्री वॉल बनाकर सुरक्षा पुख्ता करना चाहती है।

bhopal airport arrow bridge NEWS

— Bhopal Airport (@aaibplairport) October 7, 2021

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article