भोपाल की एयर होस्टेस की कार नहर में गिरी, मौत: दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, फिर ऐसे हुआ बड़ा हादसा

MP Bhopal Air Hostess Car Accident: भोपाल की एक एयर होस्टेस, अपने दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली थी। अगले दिन सुबह उसकी मौत की खबर आई। रात के समय उसे नहर में बेहोश पाया गया था

Bhopal Air Hostess Death

Bhopal Air Hostess Death: भोपाल की एक एयर होस्टेस, अपने दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली थी। अगले दिन सुबह उसकी मौत की खबर आई। रात के समय उसे नहर में बेहोश पाया गया था। 21 साल की इस एयर होस्टेस को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। हर्षिता के दोस्तों ने बताया कि उनकी कार नहर में गिर गई थी। एक गाय अचानक सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और नहर में गिर गई। दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं, लेकिन हर्षिता की तो जान चली गई। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

कोलार नहर में गिरी कार

राजधानी भोपाल में गुरुवार रात एक कार दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। एअर इंडिया की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ कार में घूमने निकली थीं। उनकी तेज रफ्तार कार कोलार नहर में गिर गई।

[caption id="attachment_798379" align="alignnone" width="858"]publive-image भोपाल की रहने वाली एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की हादसे में मौत हो गई।[/caption]

एयर होस्टेस ब्रेन डेड हो गई थी

जब हर्षिता को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी हैं। सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हर्षिता के पिता ने क्या बताया ?

हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी दोस्त शिवानी ने फोन करके बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। पिता के अनुसार, बुधवार रात हर्षिता ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर मैसेज किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी। लेकिन हर्षिता गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में ठहरी थी।

ये भी पढ़ें: IAS Transfer: केंद्र में 20 IAS के ट्रांसफर, MP कैडर के हरि रंजन राव स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, विवेक अग्रवाल संस्कृति सचिव

एयर होस्टेस के दोस्त पर केस

गंभीर स्थिति में हर्षिता को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, हर्षिता के दोस्तों जय और सुजल ने बताया कि उसने हमें घूमने के लिए बुलाया था। ये दोनों एमबीए के छात्र हैं। हर्षिता के कॉल पर वे मिलने आए और फिर घूमने निकल पड़े। जय गाड़ी चला रहा था, तभी होली क्रॉस स्कूल के पास अचानक एक गाय सामने आ गई। उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी नहर में गिर गई। दोनों ने हर्षिता को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हर्षिता की मौत के बाद पुलिस ने गाड़ी चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दोस्तों पर और धाराएं लगाई जा सकती हैं।

अब दिग्विजय के बयान पर सिंधिया का तंज: कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, कांग्रेस के नेताओं का सच सामने आ ही जाता है

MP Politics

MP Politics: मध्यप्रदेश इन दिनों पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बयान पर सियासत गरमाई हुई है। मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है। उन्होंने X पर दिग्विजय सिंह का वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है।’ हालांकि, Bansalnews.com इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article