Bhopal AIIMS : अब कतार में लगाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन मिलेगी बिस्तरों की जानकारी

Bhopal AIIMS : अब कतार में लगाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन मिलेगी बिस्तरों की जानकारी

Bhopal AIIMS : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एम्स में मरीजों के इलाज को सरल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की शुरूआत की है। अब एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिस्तरों की जानकारी के लिए कतार में नहीं लगना होगा। एम्स प्रबंधन ने ऑनलाइन पेशेंट डैशबोर्ड पोर्टल पर बिस्तरों की जानकारी उपलब्ध करा दी है। मरीज या उनके परिजन अस्पताल के वेबसाइट पर मरीज के लिए बिस्तर बुक करा सकते है।

एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां ऑनलाइन बिस्तर की सुविधा प्रारंभ की गई है। ऑनलाइन बिस्तर की जानकारी के लिए एम्स की वेबसाइट़ https://aiimsbhopal.prd.dcservices.in/HISUtilities/dashboard पर जाना होगा। जहां से आप अस्पताल में ​बेड की स्थिति जान सकते है। बता दें कि इससे पहले एम्स ने ऑनलाइन रजिसट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई थी। जिसके तहत मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है। मरीज अस्पताल के वेबसाइट पर डॉक्टर्स से अपॉइंटमेंट लेकर सीधा दिखाने पहुंच सकते हैं, लेकिन अपॉइंटमेंट कम से कम एक दिन पहले लेना होता है।

आपको बता दें कि एम्स में मरीजों के लिए बिस्तर की जानकारी ओर ओपीडी में इलाज के लिए सुबह 8 बजे से टोकन लेना होता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। ऐसे में मरीजों को सुबह 5 बजे से लाइन में खड़ा होना पड़ता है, लेकिन एम्स प्रबंधन की इस सुविधा के बाद से मरीजों को राहत मिलेगी।

यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article